Indian Bank Apprentice Recruitment 2025: 1500 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

By MD Umer

Published On:

Follow Us
Indian Bank Apprentice Recruitment 2025

Apprentice ने अधिसूचना जारी कर, 1500 रिक्त पदों को भरने के लिए, ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं | इस भर्ती की जानकारी Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 ने अपनी अधिकारिक वेवसाइट https://indianbank.in के माध्यम से Notification जारी कर दिया है Indian Bank की भर्ती की पूरी जानकारी पाने के लिए लेख को ध्यान दे देखें | Indian Bank उम्मेदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और 20 से 28 वर्ष तक की आयु के उम्मेदवार इस भर्ती में अपना आवेदन कर सकते हैं भर्ती ऑनलाइन तरीके से ही मान्य होगी | इस लेख के माध्यम से आप कुल रिक्त पद ,पात्रता ,वेतन ,आवेदन विवरण की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं |

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 PDF

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने स्नातक की शिक्षा पूरी कर ली है वह Bank Apprentice Recruitment 2025 में अपना भविष्य तलाश कर रहे हैं | उनके लिए यह भर्ती वरदान हो सकती है उम्मीदवार आवेदन करने से पहले भर्ती के सारे नियम व पात्रता जान लें | उम्मीदवार PDF के माध्यम से भर्ती का पूरा विवरण जान सकते हैं नीचे दिए गए PDF पर क्लिक करें और जानकारी प्राप्त करें

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 PDF Click to Download

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 का अवलोकन,विवरण

क्रम विवरण
रिक्त पद बैंक का नाम इंडियन बैंक
रिक्त पद 1500
आवेदन ऑनलाइन
आवेदन शुरू की तिथि 18 जुलाई 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025
आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष तक
योग्यता स्नातक
Training period1 year
चयन प्रक्रियाऑनलाइन परीक्षा
वेतन12000 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक, नौकरी के स्थान के आधार पर
आधिकारिक वेबसाइटhttps://indianbank.in

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 रिक्त पद विवरण

Indian Bank 2025 में 1500 रिक्त पदों को भरने की घोषणा की है यह रिक्तियां देश के अलग-अलग राज्यों में है जिसका विवरण आप तालिका के माध्यम से समझेंगे इन रिक्तियों में सर्वाधिक रिक्तियां तमिलनाडु में है जिनकी संख्या 277 है किस राज्य में कितनी भर्तियां हैं | किस Category के लिए है इसको जानने के लियें तालिका देखें |

Serial numberStatesSCSTOBCUREWS Vacancies
1.Andhra Pradesh1352234882
2.Arunachal Pradesh0 00 1 0 1
3. Assam23715229
4.Bihar1202037776
5.Chandigarh000202
6.Chhattisgarh2518117
7.Goa000202
8.Gujarat25916335
9.Haryana70918337
10.Himachal Pradesh101406
11.Jammu Kashmir000303
12.Jharkhand510518442
13.Karnataka621119442
14.Kerala401125444
15.Madhya Pradesh811827559
16.Maharashtra661832668
17.Manipur000202
18.Meghalay000100
19.Nagaland000202
20.Delhi521018338
21.Odisha811620550
22.Pondicherry102609
23.Punjab1501123554
24.Rajasthan64717337
25.Tamilnadu5227412227277
26.Telangana621119442
27.Tripura000 101
28.Uttar Pradesh5827411627277
29.Uttrakhand201 9113
30.West Bangal34733 6315152
Total255773516801371500

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 महत्वपुर्ण भर्ती तिथियाँ

Indian Bank ने 1500 रिक्त पदों को भरने की घोषणा की है यह भर्ती देश के विभिन्न राज्यों में की जाएगी इस भर्ती की अधिसूचना 17 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई है | भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 18 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार 7 अगस्त 2025 तक अपना आवेदन कर सकते हैं

  • Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 ने भारती की अधिसूचना 17 जुलाई 2025 को जारी कर दी है |
  • भर्ती में ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 18 जुलाई 2025 है |
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 है |
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है |

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 पात्रता मानदंड

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपनी पात्रता एवं मानदंड की जांच कर लें | जिससे कि उन्हें आवेदन करने में किसी त्रुटि का सामना न करना पड़े | आवेदन में कोई भी त्रुटि होने ,पर आवेदन स्वीकार नहीं जाएगा | इस भर्ती के अंतर्गत जो भी मापदंड आते हैं जैसे राष्ट्रीयता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें | जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से अवगत करा दी जाएगी |

राष्ट्रीयता

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 की भर्ती के लिए राष्ट्रीयता का आधार निम्नलिखित है |

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक हो या
  • नेपाल का नागरिक होना चाहिए या
  • भूटान का नागरिक होना चाहिए
  • तिब्बती शरणार्थी ,जो भारत में 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आया हो और उसे भारतीय नागरिकता प्राप्त हो गई हो |

शैक्षिक योग्यता

इंडिया बैंक में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो | या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए | उम्मीदवार ने स्नातक की डिग्री, या भारत सरकार के समकक्ष दी गई डिग्री 1 अप्रैल 2021 से पहले पहले प्राप्त कर ली हो ऐसे उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए पात्र होंगे |

आयु सीमा 01/07/2025 तक मान्य

उम्मेदवार को पत्र होने के लिए 1 जुलाई 2025 तक कम से कम आयु 20 वर्ष और आधिक से आधिक 28 वर्ष होनी चाहिए | परन्तु कुछ वर्गों के लिए आयु सीमा में कुछ छुट का भी प्रावधान रखा गया है जो भारत भारत सरकार के निर्देश के अनुसार आता है |तालिका के माद्यम से जानें |

जाति वर्ग आयु
एससी 5 वर्ष
एसटी 5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग 3 वर्ष
दिव्यांग जन वर्ग 10 वर्ष
विधवाएं ,तालक शुदा महिलाएं 5 वर्ष
सन 1984 के दंगो से प्रभावित व्यक्तिसामान्य /ईडब्लूयूएस के लिए 35 वर्ष ,OBC के लिए 38 वर्ष ओर SC/ST के लिए 40 वर्ष की आयु तक की छूट

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

CategoryApplication
General800-/ Rupees+GST
OBC800-/ Rupees+GST
EWS800-/ Rupees+GST
SC175-/ Rupees+GST
ST175-/ Rupees+GST
PwBD175-/ Rupees+GST

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 मैं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में हुआ ऑनलाइन तथा स्थानीय भाषा प्रवणता परीक्षा

  1. ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से एक वस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसको उत्तरायण करना अति आवश्यक है |
  2. स्थानीय भाषा प्रवणता परीक्षा को अभ्यर्थी अपने राज्य की भाषाओं में देना होगा जिसमें पढ़ना लिखना बोलना और समझना शामिल है |

परीक्षा पैटर्न 2025

1. इस भर्ती में लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पी प्रश्न होंगे यह प्रश्न पत्र केवल सॉन्ग को का होगा और इस प्रश्न पत्र को पूरा करने के लिए 60 मिनट की अवधि का समय निर्धारित किया गया है |

2. इंडियन बैंक की परीक्षा ऑनलाइन होगी जो एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट है |

3. इंडियन बैंक की परीक्षा में अंग्रेजी भाषा के अनुभाग को छोड़कर परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी, दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी |

अनुभागप्रश्नों की संख्याचिन्हसमय
कंप्यूटर का ज्ञान101060 मिनट
अंग्रेजी भाषा 252560 मिनट
तर्क योग्यता 151560 मिनट
सामान्य जागरूकता252560 मिनट
मात्रात्मक रुझान252560 मिनट
कुल 100100

इंडियन बैंक 2025 के लिए आवेदन के चरण

  • इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://indianbank.in पर जाएं |
  • नए पंजीकरण के लिए क्लिक करें और अपना नाम संपर्क विवरण और ईमेल आईडी दर्ज करें |
  • यहां पर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी , और पासवर्ड प्राप्त होगा |
  • इंडियन बैंक में आवेदन पत्र भरे और सभी आवश्यक दस्तावेज दर्ज करें |
  • अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र ध्यान पूर्वक भरे एक बार फाइनल फॉर्म भर जाने पर दोबारा सही करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा |
  • अभ्यर्थी अपना नया पासपोर्ट साइज फोटो, और हस्ताक्षर अपलोड करें |
  • उम्मीदवार अपने आवेदन की धन राशि ऑनलाइन तरीके से जमा करें |
  • फाइनल सबमिट करने के बाद उम्मीदवार प्रिंट अवश्य प्राप्त कर ले |

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 Exam Centre

बैंक की भर्ती में, किस राज्य में कहां परीक्षा केंद्र बनाया गया है इसकी जानकारी आप तालिका के माध्यम से समझ सकते हैं सूची देखें |

StateTest centre
Andaman NicobarPort Blair
Andhra PradeshVijayawada, Visakhapatnam ,Kurnool
Arunachal PradeshNaharlagun
AsamGuwahati, Tezpur, Silchar, jorhat
BiharPatna, Purnia, Muzaffarnagar, Darbhanga, Arrah
ChandigarhMohali
ChhattisgarhBisalpur, Raipur, Bhilai nagar
DadraSilvassa
Daman and diuDiu
DelhiDelhi, Ghaziabad, Greater Noida, Faridabad
GoaPanaji
GujaratGandhinagar, Anand, Rajkot
Himachal PradeshMandi, Shimla, Bisalpur, Baddi, Hamirpur
HaryanaHisar, Ambala, Faridabad, gurugram
JharkhandJamshedpur, Ranchi, Dhanbad, Bokaro
Jammu KashmirJammu, Samba, Srinagar
KarnatakaMangalore, Mysore, Hubli Bengaluru
KeralaKannur, Kozhikode, tiruvantpuram, Kochi
LakshadweepKavarati
Madhya PradeshNavi Mumbai, Nagpur, Pune. Nashik, Aliya Nagar, Amravati, Chhatrapati Shivaji Nagar
ManipurImphal
MeghalayShillong
NagalandKohima, bheempur
OdishaSambalpur, Rourkela, chitrkut, Bhuvneshwar
PunjabMohali, Amritsar, Bathinda, Jalandhar, Moga, Patiyala
PondicherryPondicherry
RajasthanUdaipur, Shikar, Jaipur, Kota, Ajmer, Bikaner
SikkimGangtok
TelanganaKarimnagar, Warangal, Hyderabad, khamnam
TripuraAgartala
UttarakhandHaldwani, Dehradun, Roorkee
Uttar PradeshLucknow, Kanpur, Prayagraj, Noida, Ghaziabad, meerut
West BengalKolkata, Siliguri, Burdwan ,
TamilnaduChennai, Madhuri, Virudhunagar, Thanjavur, Selam, Vellore, Tiruchirapalli

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 वेतन

इंडियन बैंक में चयनित उम्मीदवार को 12 महीने की अवधि के दौरान अलग-अलग वेतन दिया जाएगा | जिसमें शहरी क्षेत्र में चयनित कर्मचारियों को 15000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा तथा ग्रामीण व कसवो मे नौकरी करने वाले बैंक कर्मी को 12000 रुपए दिया जाएगा | जिसकी कुछ दान राशि 10500 रुपए, बैंक शाखा की तरफ से और 4500 रूपये सरकार की तरफ से शामिल है इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में 7500 रूपये बैंक शाखा की तरफ से तथा 4500 रुपए का योगदान सरकार देगी बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करके, भर्ती का लाभ ले सकते हैं |

स्थान बैंक द्वारा किया जाने वाला भुगतानसरकारी योगदानकुल वेतन
शहरी क्षेत्र में10500 रुपए4500 रुपए15000 रुपए
ग्रामीण/कस्बा क्षेत्र में7500 रुपए4500 रुपए 12000 रुपए

इंडियन बैंक भर्ती 2025, ऐसे उम्मीदवारों के लिए हैं जो बैंक में काम करने की इच्छा रखते हैं समय आने पर बैंक के वेतन को और अधिक करने की संभावना हो सकती है |

FAQs

Indian Bank Apprentice आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

Indian Bank Apprentice आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 है |

Indian Bank Apprentice कुल कितनी रिक्तियां हैं ?

Indian Bank Apprentice कुल 1500 रिक्तियां हैं |

इंडियन बैंक 2025 की भर्ती में शैक्षिक योग्यता क्या है ?

इंडियन बैंक 2025 की भर्ती में शैक्षिक योग्यता स्नातक है |

Indian Bank Apprentice की सबसे अधिक रिक्तियाँ किस राज्य में है ?

इंडियन बैंक की सर्वाधिक रिक्तियां तमिलनाडु में है जिनकी संख्या 277 है |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment