DSSSB Assistant Teacher (Nursery) Admit Card 2025: Overview, OUT, Hall Ticket Download

By Game Kota

Updated On:

Follow Us
DSSSB Assistant Teacher (Nursery) Admit Card 2025: Overview, OUT, Hall Ticket Download

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 2025 में सहायक शिक्षक (नर्सरी) के पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती का मकसद 4214 खाली पदों को भरना है। इसके लिए लिखित परीक्षा 10 अगस्त से 14 अगस्त 2025 के बीच होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 2 अगस्त 2025 को जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि की जरूरत होगी।

DSSSB Assistant Teacher (Nursery) Important Dates

भर्ती की प्रक्रिया एक तय समय के अनुसार की जाती है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जरूरी तारीखों की जानकारी समय-समय पर लेते रहें। आवेदन फीस सभी उम्मीदवारों के लिए समान नहीं होती, यह उनकी श्रेणी (जैसे सामान्य, ओबीसी, एससी/एसटी आदि) के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। कुछ श्रेणियों को आवेदन शुल्क में छूट भी दी जाती है।

ImportantDates
Notification Date09 January 2024
Application Start09 January 2024
Last Date to Apply Online07 February 2024
Last Date for Fee Payment07 February 2024
Exam City Intimation SlipAs Per Schedule
Admit Card Release02 August 2025
Exam Date10 to 14 August 2025
Result DateAfter Eaxam

DSSSB Assistant Teacher (Nursery) Application Fees

CategoryFee (₹)
General/OBC/EWS100
SC/ST0
Female0
  • Payment Mode: Candidates can pay the fee online via credit card, debit card, net banking, or offline through E-Challan.
  • Note: Verify details on the official DSSSB website.

Eligibility Criteria and Vacancy Details

डीएसएसएसबी सहायक अध्यापक (नर्सरी) भर्ती में कुछ खास योग्यता की जरूरत होती है और इसमें काफी संख्या में पद खाली हैं। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है जो इस पद के लिए जरूरी योग्यताएं पूरी करते हैं।

Post NameTotal PostsEligibility Criteria
Assistant Teacher (Nursery)421412th Exam Passed with a Diploma/Certificate in Nursery Teacher Education (min. 2 years) OR B.Ed. (Nursery) Degree OR Equivalent from a recognized board/institution in India.
  • Total Vacancies: 4214
  • Additional Information: Refer to the official DSSSB Assistant Teacher (Nursery) Recruitment Notification 2025 for complete details.

Age Limit

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र तय सीमा के अंदर होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए, और यह उम्र 7 फरवरी 2024 तक मानी जाएगी। अगर किसी उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट (छूट का लाभ) मिल सकता है, तो उसके लिए पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है, जिसे ध्यान से पढ़ना चाहिए।

Minimum Age18 Years (as on 07 February 2024)
Maximum Age37 Years (as on 07 February 2024)
NoteFor detailed age relaxation rules, refer to the official notification.

Salary Structure

सहायक शिक्षक (नर्सरी) पद के लिए अच्छा और आकर्षक वेतन दिया जाता है। इस पद पर नियुक्त व्यक्ति को हर महीने ₹9,300 से लेकर ₹34,800 तक का वेतन मिल सकता है। इसके अलावा, सरकार के नियमों के अनुसार अन्य भत्ते भी मिलते हैं, जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता आदि। कुल मिलाकर, यह पद एक स्थिर और सम्मानजनक आय का स्रोत है।

AllowanceAmount (₹)
Salary9,300 – 34,800 (Monthly)
Other AllowancesAs per Government Rules

Exam Pattern and Syllabus

परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस बहुत ही आसान तरीके से समझा जा सकता है। इस लिखित परीक्षा का उद्देश्य यह है कि उम्मीदवार की विभिन्न विषयों में जानकारी और उसकी शिक्षण पद्धति व सामान्य योग्यता को परखा जा सके। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 30 मिनट (यानि 120 मिनट) होगी। अगर कोई उत्तर गलत दिया गया, तो उसके लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे यानी नकारात्मक अंकन होगा। इसलिए सभी सवालों का जवाब सोच-समझकर देना चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए पूरे सिलेबस को ध्यान से जरूर पढ़ें |

SubjectQuestionsMarks
General Awareness2020
General Intelligence & Reasoning Ability2020
Arithmetical & Numerical Ability2020
English Language2020
Hindi Language2020
Subject Concerned (Teaching Methodology, etc.)100100
Total200200
  • Exam Duration: 120 Minutes (2 Hours 30 Minutes)
  • Negative Marking: 0.25 marks deducted for each incorrect answer
  • Note: Candidates should review the detailed syllabus in the official notification.

How to Download DSSSB Assistant Teacher (Nursery) Admit Card 2025

DSSSB Assistant Teacher (Nursery) का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है | जिसका डायरेक्ट लिंक आपकी सुविधा के लिए आपको नीचे दिया गया है | नीचे हमने आपको पॉइंट के माध्यम से बताया है कि आप कैसे एडमिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |

  • DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं या सीधे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • वहाँ पर “सहायक शिक्षक (नर्सरी) एडमिट कार्ड 2025” का लिंक खोजें।
  • अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • फिर “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इसे डाउनलोड करें, सेव करें या प्रिंट निकाल लें, ताकि बाद में इस्तेमाल कर सकें।
  • परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी और एक फोटो वाला पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) साथ लेकर जाएं |

Important Dates

Download Admit CardClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
HomepageClick Here

FAQs – DSSSB Assistant Teacher (Nursery) Admit Card 2025

What is the DSSSB Assistant Teacher (Nursery) Admit Card Release Date 2025?

02 August 2025.

What are the exam dates for DSSSB Assistant Teacher (Nursery) 2025?

10 to 14 August 2025.

What is the official website for DSSSB Assistant Teacher (Nursery) 2025?

dsssb.delhi.gov.in.

Where can I find more information?

Visit the official DSSSB website or refer to the recruitment notification for detailed information.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment