Bank of Baroda LBO Recruitment 2025: स्थानीय बैंक आधिकारियों के लिए 2500 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

By MD Umer

Updated On:

Follow Us
Bank of Baroda LBO Recruitment 2025

Bank of Baroda ने अपनी आधिकारिक वेवसाइट पर स्थानीय बैंक आधिकारियों के लिए 2500 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू के दिये है. इस की सूचना 3 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई है उम्मेदवार LOB भर्ती के लिए Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 की आधिकारिक वेवसाइट bankofbaroda.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

इस भर्ती की विंडो 4 जुलाई 2025 को सक्रीय हो गई है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में अपना आवेदन करना चाहतें हैं और अपना मानदंड पूरा रखते हैं ऐसे उम्मेदवार पात्रता ,रिक्तियों ,चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न के बारे में जान कर Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 भर्ती के लिए आपना आवेदन जल्दी करें यह भर्ती ऐसे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो अपनी भविष्य को बेहतर बनाने की कामना करतें है भर्ती की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को पूरा पढ़ें |

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 भर्ती के लिए बैंक ने कुछ निश्चित राज्यों को चुना है इसमें 18 राज्य हैं इन 18 राज्यों के लिए 2500 LBO के रिक्त पदों को भरने की घोषणा की है भर्ती में सबसे अधिक रिक्तियां गुजरात राज्य में है नियुक्ति में चयनित उम्मीदवारों को उनकी सेवा के पहले 12 वर्षों तक SMGS- lV great में उनकी पदोन्नति तक,चुने हुए राज्यों में नियुक्त किया जाएगा भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार इस तालिका के माध्यम से समझेंगे कि किस राज्य में किस वर्ग के लिए कितने पद रिक्त हैं | l

StatesURSCSTEWSOBCTotal
Gujarat470174871163131160
Karnataka184673345121450
Jammu & Kashmir06010010210
Goa070201010415
Sikkim03000003
Odisha250904061660
Maharashtra199723648130485
Kerala220703051350
Tamilnadu250904061660
Punjab220703051350
Asam280904061764
West Bangal220703051350
Arunachal Pradesh050000106
Manipur07010010307
Mizoram030000104
Meghalaya0501001007
Tripura050000106
Nagaland0501000208
Total10433671782456672500

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 महत्वपूर्ण विशेषताएं

LBO में चयनित उम्मीदवारों के लिए सर्वप्रथम मूल वेतन 48450/- रूपये रहेगा और चयनित उम्मीदवारों को अधिक से अधिक बारे 12 महीने की अवधि पूरी करने के बाद बैंक अपने कर्मचारियों के लिए विज्ञापन जारी करेगी जिसमें मापदंड को पूरा करके रिक्त स्थानों को भरा जाएगा Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 भर्ती का अवलोकन जानने के लिए निचे दी गई तालिका को समझें |

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 भर्ती का अवलोकन

क्रम संख्या विवरण
बैंक का नाम Bank of Baroda
पद का नाम स्थानीय बैंक अधिकारी
विज्ञापन संख्याBOB/HRM/RICविज्ञापन /2025/05
रिक्त पदों की संख्या2500
शैक्षणिक योग्यतास्नातक
आयु सीमा21 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य
पंजीकरण तिथियां4 जुलाई 2025 से 24 जुलाई 2025 तक
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
वेतनमान48480-2000 (7 ) 62480-2340 (2 ) 67160 -2680 (7 ) 85920
परि वीक्षा12 महा
सिबिल स्कोर 680 या उससे अधिक
चयन प्रक्रियाOnline test, LPT, Psychometric test, group discussion/ interview
आधिकारिक वेबसाइटbankofbaroda.in

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025, के लिए अधिसूचना, 3 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई है इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 4 जुलाई 2025 से शुरू हो गए हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 है अर्थात इस भर्ती की प्रक्रिया केवल 20 दिन चलेगी जो उम्मीदवार इस भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते हैं अपना आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा की दिनांक अभी निश्चित नहीं की गई है बाद में अधि सूचना के माध्यम से कर दी जाएगी |

ImportantDates
Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 जारी करने की तिथि3 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन आरंभ करने की तिथि4 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि24 जुलाई 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि24 जुलाई 2025
आवेदन मुद्रण की अंतिम तारीख8 अगस्त 2025
ऑनलाइन परीक्षा की तिथिजल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दे दी जाएगी

Bank of Baroda LBO अधिसूचना 2025 जारी

Bank of Baroda LBO भर्ती 2025 अधिसूचना के अनुसार, 2500 रिक्त पदों को भरने की घोषणा की गई है यह भर्ती, भारत के केवल 18 राज्यों में होनी है जिसमें गुजरात, गोवा, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, केरल, उड़ीसा, महाराष्ट्र, सिक्किम, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल ,असम, मणिपुर, नागालैंड,मेघालय, मिजोरम, और त्रिपुरा के लिए है इस भर्ती का पीडीएफ आप इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं इस भर्ती में गुजरात के लिए सर्वाधिक रिक्त पद घोषित किए गए हैं भर्ती का पीडीएफ देखें और जानकारी प्राप्त करें |

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 पात्रता मानदंड

LBO की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम से संबंधित मानदंड पूरे करने होंगे जैसे शिक्षा योग्यता अनुभव और अभ्यर्थी की आयु सीमा आदि आवेदन करने से पहले सुनिश्चित कर ले की Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 के लिए आवेदक पात्र है या नहीं इच्छुक उम्मीदवार भर्ती की पात्रता एवं मानदंड को विस्तार से जानें |

आयु सीमा (01/07/2025 तक)

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष से 30 वर्ष की के मध्य होनी चाहिए |

शैक्षिक योग्यता

Bank of Baroda की भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो तथा चार्टर्ड अकाउंट, इंजीनियरिंग, मेडिकल, कास्ट अकाउंटेड. योग्यता वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए पात्र होंगे ऐसे अभ्यर्थी बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती 2025 के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं |

कार्य अनुभव

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक की द्वितीय अनुसूची में सूचीबद्ध किसी अनुसूचित वाणिज्य बैंक किया किसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अधिकारी के रूप में कम से कम 1 वर्ष योग्यता पश्चात अनुभव प्राप्त किया हो ऐसे अभ्यर्थी भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा 2025 की भर्ती के लिए पात्र होंगें

Bank of Baroda LBO भर्ती 2025 आवेदन शुल्क

LBO की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा जैसा की BOB स्थानीय बैंक अधिकारी अधिसूचना में विस्तृत है | किस वर्ग के अभ्यर्थियों को कितना आवेदन शुल्क जमा करना होगा इसकी जानकारी हम तालिका द्वारा समझते हैं |

CategoryApplication fees
SC, ST, PWD (Ex- serviceman) & Women, ESMRs.175/- Inclusive of GST + payment gateway charges
General, OBC & EWS candidatesRs.850/- Inclusive of GST + payment gateway charges

Bank of Baroda LBO भर्ती 2025 अपात्र उम्मीदवार

  • Bank of Baroda में अधिकारी संवर्ग में कार्यक्रम कर्मचारी या अनुबंध आधार पर कार्यरत कर्मचारी इस भर्ती के लिए पत्र नहीं होंगे |
  • NBFC,सहकारी बैंक ,लघु वित्त बैंक ,भुगतान बैंक या फिनटेक में गहरा अनुभव बाली उम्मीदवार पर विचार नहीं किया जाएगा ऐसे उम्मीदवार आवेदन न करें |
  • ऐसी कर्मचारी जो बैंक ऑफ़ बड़ौदा जी ने कट ऑफ स्थिति तक पिछले 3 वर्ष के भीतर अनुबंध पर सेवा करते हुए अधिकारी स्तर के पद से इस्तीफा दे दिया हो या बैंक ने किसी भी कारण बाहर निकाल दिया हो, तो ऐसे उम्मीदवार भी इस भर्ती में अपना आवेदन न करें |

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया

  • भाषा परीक्षा – उम्मीदवार अपना आवेदन करने से पहले ही है सुनिश्चित कर ले कि उसने जिस राज्य में Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 की भर्ती के लिए आवेदन किया है क्या वह उस राज्य की भाषा पढ़ना लिखना और बोलना जानता है अर्थात उम्मीदवार जिस राज्य में भी अपना आवेदन करें उसे राज्य की भाषा, लिखना, पढ़ना और बोलना आना चाहिए यह भर्ती का मुख्य चरण है |
  • ऑनलाइन परीक्षा – ऑनलाइन परीक्षा इस भर्ती का पहला चरण है यह ऑनलाइन परीक्षा केवल ऐसे अभ्यर्थियों को ही कराई जाएगी जो इसके लिए पात्र हैं जिनका आवेदन स्वीकारा गया है ऑनलाइन परीक्षा इस भर्ती का मुख्य अंग है इस परीक्षा को पास के बिना उम्मीदवार अगले चरण तक नहीं पहुंच सकता |
  • Psychrometric test – इस चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को Psychrometric test मूल्यांकन से गुजरना होगा यह परीक्षा बैंक आफ बड़ौदा के मूल मूल्यों के साथ उम्मेदवारो के ताल मेल को निर्धारित करने और बिक्री संबंधित भूमिकाओं के लिए उनकी योग्यता का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती है |
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार- व्यक्तिगत साक्षात्कार परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को सामान्य श्रेणी के लिए 60% अंक और आरक्षित श्रेणी के लिए कम से कम 55% अंक प्राप्त करने होंगे इसमें समूह चर्चा भी शामिल रहेगा |

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 परीक्षा का पैटर्न

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, बैंकिंग ज्ञान सामान्य ज्ञान, आर्थिक जागरूकता, तर्कशक्ति एवं मात्रात्मक योग्यता से संबंधित 120 प्रश्न पूछे जाएंगे इस परीक्षा को पूरा करने के लिए 120 मिनट की अवधि का समय निर्धारित किया जाएगा प्रत्येक खंड के लिए 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है गलत उत्तर देने पर 0. 25 (1/4)अर्थात अंक का नकारात्मक अंकन भी किया जाएगा |

SubjectsBank knowledgeEnglish languageGeneral Economic Awareness Reasoning Ability & Quantitative AptitudeTotal
Number of questions30303030 120
Marks30303030120
Duration30 minutes30 minutes30 minutes30 minutes120 minutes

Bank of Baroda LBO – चयनित राज्यों की भाषा

StatesLanguage
Arunachal Pradesh, Asam, Meghalaya, Nagaland TripuraAssamese , Bengali, bodo, Garo, Khasi, kokborok
ManipurManipuri
MizoramMizo
GoaKonkani
GujaratGujarati
OdishaOdiya
Jammu and KashmirUrdu, Hindi
KarnatakaKannada
KeralaMalayalam
MaharashtraMarathi
SikkimBengali, Nepali
PunjabPunjabi
West BengalBengali
Tamil NaduTamil

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Exam centre

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 का आवेदन करते समय उम्मेदवारो को Exam centre अपनी इच्छानुसार चयन करना होगा Bank of Baroda LBO के Exam centre की तालिका दी गई है उम्मेदवार इन में से किसी Exam centre को अपना centre बना सकते हैं |

StatesExamination centre
GujaratAhmedabad/Gandhinagar, Anand/Vadodara , Bhavnagar, Jamnagar, Bhuj, Godhara, Vapi, Rajkot Surat/ Bardoli
Delhi NCRNew Delhi/ NCR
ChandigarhChandigarh ,Mohali
ChhattisgarhRaipur, Bhilal Nagar
Goa Panaji
AssamGuwahati, jorhat ,Silchar
BiharDarbhanga, Bhagalpur, Muzaffarnagar, Patna
Arunachal PradeshNaharlagun
Andhra PradeshGuntur/Vijayawada,Vizianagram,Kurnool, Visakhapatnam
Andaman & NicobarPort Blair
HaryanaAmbala, Hisar, gurugram, Faridabad
Jammu and KashmirSrinagar, Samba, Jammu
Himachal PradeshBilaspur, Shimla
JharkhandJamshedpur, Ranchi, Hazaribagh , Dhanbad
KeralaThrissur, Kozhikode, kotalyam, Kollam, Ernakulam
KarnatakaBengaluru, Udupi, mangoluru,
LadakhLeh , Kargil
Madhya PradeshBhopal, Indore , Gwalior, Jabalpur, Ujjain
MaharashtraAmravati, Ahilya Nagar , Bandra, Chhatrapati Shivaji Nagar, Jalgaon, Kolhapur, Mumbai, Thane, Nanded, Pune, Navi Mumbai, Nashik
MeghalayaShillong
ManipurImphal
MizoramAizawl
OdishaDhenkanal, Sambalpur
Punjab Amritsar, Bathinda, Jalandhar, Ludhiana, Patiyala, Mohali
PondicherryPondicherry
SikkimGangtok
RajasthanAjmer, Jaipur, Kota, Jodhpur, Udaipur
TamilnaduChennai, Madurai, Coimbatore, Thanjavur, Vellore
TripuraAgartala
TelanganaHyderabad, Warangal, Khammam,
West BengalAsansol Hooghly, kalyani , Kolkta, Howrah
Uttar pradesh Ghaziabad,Noida, Agra, Meerut, Prayagraj, Jhansi, Kanpur ,lucknow,Varansi
Uttarakhand Dehredun, Haldwani , Roorkee

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 आवेदन करने का तरीका

Bank of Baroda LBO का फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए आपको नीचे देख स्टेप को फॉलो करना है | नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप कैसे बैंक ऑफ़ बरोदा का फॉर्म ऑनलाइन घर बैठे या किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर भर सकते हैं |

  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट https://bankofbaroda.in पर जाएं |
  • होम पेज पर जाएं > वर्तमान अवसर अनुभाग पर क्लिक करें |
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा की विज्ञापन भर्ती की सूची देखें और आवेदन पर क्लिक करें |
  • यदि आप अपना पंजीकरण पहली बार कर रहे हैं तो लोगों क्रेडेंशियल बनाने के लिए आवेदक उम्मीदवार का नाम, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी जैसे बुनियादी विवरण आदि अपने फार्म में भरें |
  • अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड प्राप्त होगा |
  • अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें सभी आवश्यक दस्तावेज शैक्षिक योग्यता तथा अन्य विवरण सही-सही आवेदन पत्र में भरें और पूरा करें |
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा की अधिसूचना में निर्दिष्ट अनुसार अपनी नई फोटो, हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रति अपलोड करें |
  • उम्मीदवार अपनी श्रेणी के अनुसार, ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें |
  • आवेदन प्रपत्र की समीक्षा करें और अंतिम अपलोड करें |
  • ऑनलाइन किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट उम्मीदवार अवश्य प्राप्त कर ले ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी ना आये |

FAQs about Bank of Baroda LBO Recruitment 2025

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 तक है |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के रिक्त पदों की घोषणा कुल कितने राज्यों में की गई है ?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के रिक्त पदों की घोषणा कुल 18 राज्यों में की गई है |

सबसे अधिक किस राज्य में BOB भर्ती की घोषणा गई है ?

सबसे अधिक गुजरात में 1160, BOB भर्ती की घोषणा गई है |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in है |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment