Bihar BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: 7,279 पदों पर निकली भर्ती | ऐसे करें आवेदन

By Md Anas

Published On:

Follow Us
Bihar BPSC Special School Teacher Recruitment 2025

Bihar BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हो, सरकारी नौकरी करने वाले छात्र-छात्राओं को बिहार सरकार ने बहुत सुनहरा मौका दिया है | इस भर्ती को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन 19/06/2025 को जारी किया गया है और बिहार शिक्षक विभाग के अंतर्गत स्पेशल टीचर भर्ती निकाली गई है Bihar BPSC Special School Teacher Recruitment मैं 7279 पदों पर भर्ती होगी इसमें आवेदन करने के लिए भर्ती शुरू हो गई है और आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा

हम आपको इस लेख में Bihar BPSC Special School Teacher Recruitment योग्यता, चेन प्रक्रिया, आयु सीमा, बिहार (BPSC) स्पेशल स्कूल टीचर की सैलरी, बिहार (BPSC) स्पेशल स्कूल टीचर की आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे |

Bihar BPSC Special School Teacher Vacancy 2025

सरकारी नौकरी की तैयारी करने छाती छात्रों के लिए बिहार सरकार ने Bihar BPSC Special School Teacher भर्ती का एक सुनहरा मौका दिया है यह बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन यानी BPSC ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्पेशल टीचर की भर्तियां निकाली गई है इस भर्ती में 7279 पदों की घोषणा की है यह कदम राज्य सरकार द्वारा दिव्यांग व विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लक्ष्य का हिस्सा है |

बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के लिए 5534 शिक्षक पद हैं और कक्षा 6 से 8 तक के लिए 1745 शिक्षक की नियुक्ति होगी | इसमें आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 शुरू कर दी गई है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 तय की गई है | और इच्छुक छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट bpsc,bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को लास्ट तक पढ़े |

Bihar BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 के लिए पद

Bihar BPSC Special School Teacher के द्वारा नोटिफिकेशन जारी के मुताबिक 7279 पदों पर भर्ती की जाएगी इनमें अलग-अलग स्कूलों और ब्लॉकों के स्कूलों में स्पेशल एजुकेशन टीचरों की पोस्ट शामिल हैं इसमें आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम योग्यताएं होनी चाहिए जैसे कि विशेष शिक्षा में डिप्लोमा या डिग्री.

कक्षा पदों की संख्या
कक्षा 1 से 5 तक5334
कक्षा 6 से 8 तक1745
कुल पद7279

Bihar Special Teacher Recruitment 2025 की योग्यता

Bihar Special Teacher Recruitment 2025 के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित है:

कक्षा 1 से 5

  • न्यूनतम योग्यता: 12वीं (इंटरमीडिएट) में कम से कम 50% अंक (SC/ST/OBC/दिव्यांग के लिए 45%)।
  • प्रशिक्षण: D.El.Ed (विशेष शिक्षा) या B.Ed (विशेष शिक्षा)
  • अन्य: 6 माह का विशेष शिक्षा प्रशिक्षण और RCI से वैध CRR नंबर।
  • पात्रता परीक्षा: BSSTET 2023 (पेपर 1) उत्तीर्ण।

कक्षा 6 से 8

  • न्यूनतम योग्यता: स्नातक डिग्री में 50% अंक (SC/ST/OBC/दिव्यांग के लिए 45%)।
  • प्रशिक्षण: B.Ed (विशेष शिक्षा) + RCI पंजीकरण या B.Ed + विशेष शिक्षा में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट + RCI पंजीकरण।
  • अन्य: 6 माह का दिव्यांगता क्षेत्र में प्रशिक्षण और RCI से वैध CRR नंबर।
  • पात्रता परीक्षा: BSSTET 2023 (पेपर 2) उत्तीर्ण।

Bihar BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 Age Limit

Bihar BPSC Special Teacher Recruitment 2025 की न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित की गई है राज्य सरकार, केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार विभिन्न वर्गों को आयु में छूट की सहूलियत अलग-अलग रहेगी | (1 अगस्त 2025 के आधार पर)

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य (पुरुष)18 वर्ष37 वर्ष
पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा (पुरुष)18 वर्ष40 वर्ष
सभी वर्ग की महिलाएं18 वर्ष40 वर्ष
SC/ST (पुरुष/महिला)18 वर्ष42 वर्ष

Bihar BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

Bihar Special Teacher Recruitment की भर्ती में आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटिगरी के लिए कैटिगरी के लिए अलग-अलग रखा गया है | जिसकी सूची निम्न प्रकार से और विज्ञापन से और विज्ञापन में दे दी गई है अभ्यर्थी इसका पूर्ण रूप से अध्ययन कर ले |

CetegoryFees
General / OBC / EVS / Other State750/-
SC/ ST/ PH 200/-
Female Candidates (Bihar Dom)200/-
CSC / Cyber Cafe / Emaitra ChargeExtra

Bihar BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 Importent Date

Bihar BPSC Special School Teacher Recruitment रिक्त पदों पर 2025 में आवेदन करने के लिए इच्छुक है और उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc,bihar.gov.in पर जाना होगा | वहां दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा भर्ती के लिए आवेदन तिथि 2 जुलाई 2025 से लेकर 28 जुलाई 2023 तक रहेगी | इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है बिहार स्पेशल टीचर भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी एवं मुख्य दिनांक निम्न प्रकार हैं

EventDate
Online Application start Date02/07/2025
Applicaton Last Date28/07/2025
Last Date For Fee Payment28/07/2025
Exam Date Notify Soon
Admit CartBefore Exam
Result Date Well Be Updated Here Soon
Home PageClick Here

Bihar BPSC Special School Teacher 2025 वेतन (Salary) और भत्तों (Allowances)

वेतन (Salary)

बिहार बीपीएससी स्पेशल टीचर भर्ती के लिए वह स्थिर राशि होती है जो कर्मचारी को उसके पद के अनुसार निर्धारित की जाती है।
BPSC द्वारा चयनित विशेष शिक्षक को प्राथमिक स्तर (कक्षा 1–5) के लिए ₹25,000 और माध्यमिक स्तर (कक्षा 6–8) के लिए ₹28,000 का मूल वेतन प्रदान किया जाएगा।

भत्तों (Allowances)

भत्ते वह अतिरिक्त लाभ हैं जो कर्मचारी को उनके वेतन के अतिरिक्त दिये जाते हैं ताकि वे जीवनयापन की लागत को पूरा कर सकें।

प्रमुख Allowances इस प्रकार हैं:

Allowances का नामविवरण
महंगाई भत्ता (DA)मंहगाई दर के आधार पर हर 6 माह में बढ़ता है; 2025 में ~42%–46% तक हो सकता है।
मकान किराया भत्ता (HRA)स्थान के अनुसार 8%–16% तक; अगर शिक्षक किराए के मकान में है तो मदद करता है।
यातायात भत्ता (TA)काम पर आने-जाने के लिए आर्थिक सहायता; ₹2,130 या उससे अधिक।
चिकित्सा भत्तास्वास्थ्य संबंधी खर्चों के लिए ₹1,000 तक मासिक मिल सकता है।
विशेष विद्यालय भत्ताचूँकि ये विशेष शिक्षक की पोस्ट है, तो दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ काम करने पर अलग से भत्ता संभव है (सरकारी नीति के अनुसार)।

Bihar BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 आवश्यक दस्तावेज

Bihar BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की स्किन को भी तैयार रखनी होगी | दस्तावेज DigiLocker के माध्यम से अपलोड किए जा सकते हैं। यदि DigiLocker खाता नहीं है, तो नया खाता बनाएं।

  • मैट्रिक (10वीं) प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • इंटरमीडिएट (12वीं) प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • स्नातक डिग्री और मार्कशीट (कक्षा 6-8 के लिए)
  • D.El.Ed (विशेष शिक्षा) या B.Ed (विशेष शिक्षा) प्रमाण पत्र
  • BSSTET 2023 उत्तीर्णता प्रमाण पत्र
  • RCI से वैध CRR नंबर और प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस)

How to Apply Bihar BPSC Special School Teacher 2025

Bihar BPSC Special School Teacher 2025 का फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है | जिसका Direct link हमने आपको नीचे दिया है | वेबसाइट पर जाकर नीचे हमने आपको पॉइंट के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप कैसे अपने फार्म को ऑनलाइन भर सकते हैं | नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करके अपना फार्म भरे |

  • BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएँ | New Registration पर क्लिक करें |
  • व्यक्तिगत जानकारी (नाम, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर) से लॉगिन करें |
  • आवेदन फॉर्म भरें: व्यक्तिगत, शैक्षिक, प्रशिक्षण व अन्य विवरण ध्यान पूर्वक दर्ज करें |
  • BSSTET और CRR नंबर अनिवार्य रूप से भरें।
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर, और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • सभी विवरण जांचें और “Submit” कर दे |
  • प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें |

FAQs

Bihar BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 मैं कितने पद हैं?

Bihar BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 मैं 7279 पद है (कक्षा 1-5: 5534, कक्षा 6-8: 1745) |

आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट?

bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें |

Bihar BPSC Special School Teacher 2025 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

28 जुलाई 2025

Leave a Comment