Bihar Jeevika Vacancy 2025 जारी ,2747 रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी, ऑनलाइन आवेदन शुरू

By MD Umer

Published On:

Follow Us

Bihar Jeevika Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं | भर्ती की अधिसूचना 30 जुलाई 2025 को को जारी कर दी गई है | विभिन्न रिक्त पदों के लिए जैसै कार्यालय सहायक ,लेखाकार ,सामुदायिक समन्वयक, ब्लाक मैनेजर आदि लिए 2747 रिक्त पदों की घोषणा की है | आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को अपनी पात्रता व अन्य विवरण की जांच करके,भर्ती में आवेदन करना होगा | किसी भी तरह की त्रुटि होने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा |

Bihar Jeevika भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं | यह आवेदन 30 जुलाई 2025 से ऑनलाइन होने शुरू हो गए हैं |उम्मीदवार भर्ती की अधिक जानकारी Bihar Jeevika Vacancy 2025 की आधिकारिक वेबसाइट https://brlps.in/career पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं |

Bihar Jeevika Vacancy 2025 जारी

Bihar Jeevika भर्ती के लिए आयोग ने 2747 रिक्त पदों को भरने की घोषणा की हैं | भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मेदवार बिहार जीविका आधिकारिक अधिसूचना PDF 2025 के सभी विवरण भारती की आधिकारिक वेबसाइट www.brlps।.in पर अपलोड कर दी गई है | इस PDF के माध्यम से भर्ती की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं |

Bihar Jeevika रिक्त पदों का अवलोकन

भर्ती की प्रक्रिया, पीएफ के माध्यम से उम्मीदवारों को समझा दी गई है | Bihar Jeevika भर्ती का विवरण, संक्षिप्त रूप से नीचे दी गई तालिका के माध्यम से जान सकते हैं

क्रम संख्यावर्गभर्ती का विवरण
1. भर्ती संचालन करने वाली संस्था का नामबिहार ग्रामीण जीविका संवर्धन समिति
2. भर्ती की पोस्ट का नामलेखाकार, कार्यालय सहायक, समुदाय एक समन्वयक, क्षेत्र समन्वयक, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, जीविका विशेषज्ञ, ब्लॉक आईटी कार्यकारी
3.आवेदन करने की तिथि30 जुलाई 2025
4. आवेदन करने की अंतिम तिथि18 अगस्त 2025 तक
5. कुल रिक्त पद2747 पद
6. भारतीय आवेदन का तरीकाऑनलाइन
7. आयु सीमा18 वर्ष से 37 वर्ष के मध्य
8. शैक्षिक योग्यतास्नातक, स्नातकोत्तर
9. चयन प्रक्रियाटाइपिंग टेस्ट, कंप्यूटर आधारित टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन
10. वेतन15990 रुपए से 36101 रुपए (अलग-अलग पद के अनुसार)
11. नौकरी करने का स्थानबिहार प्रदेश में
12. आधिकारिक वेबसाइटhttps://brlps.in/career

Bihar Jeevika रिक्तियां

Bihar Jeevika Vacancy 2025 रिक्त पदों के लिए 2706 भर्ती की घोषणा कर दी गई है | लेकिन दी गई कुल रिक्तियों मे से कुछ रिक्तियां ,जो पहलें रह गई थीं जिन की संखियाँ 41 है उनको मिल कर 2747 पदों पर भर्ती होनी है |

Sr.NoPost Name GeneralOBCEWSEBCWBCSCSTTotal Vacancies
1.Area coordinator155313868156403374
2.Accountant5317141653001136
3.Block project manager28090712011168
4.Leveli hood78232012106403235
5.Office Assistant73211828093102182
6.Community coordinator50812111821119188121177
7.Block it executive213645396168606534
9.Total vacancies2706

पिछली भर्ती में 41 पद रिक्त रह गए थे उन रिक्त पदों का विवरण निम्नलिखित है तालिका के माध्यम से जानें

Sr.NoPost name GeneralOBCEWSEBCWBCSCSTTotal Vacancies
1.Accountant_02__06200230
2.Office assistant____02020105
3.Block project manager_01_01_020206
4.________41

Bihar Jeevika Vacancy 2025 के लिए पात्रता

भर्ती के लिए, पात्रता मानदंड के नियमों को जानना होगा | भर्ती में रिक्त पदों को भरने के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है | तथा वेतन भी पद के अनुसार देय होगा | तथा प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा भी भिन्न-भिन्न तय की गई है | पात्रता मानदंड को जानें |

शैक्षिक योग्यता

भर्ती में शैक्षिक योग्यता जानने के लिए तालिका को समझें |

का नामशैक्षिक योग्यता
क्षेत्र समन्वयककिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार |
कार्यालय सहायकअंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग में किसी विश्वविद्यालय मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो |
ब्लॉक आईटी कार्यकारीहिंदी अंग्रेजी टाइपिंग के ज्ञान के साथ-साथ सीएस /आईटी में बी.टेक, बीसीए, पीजीडीसीए की डिग्री प्राप्त की हो |
सामुदायिक समन्वयक किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (केवल पुरुष के लिए ) इंटरमीडिएट (केवल महिलाओं के लिए) |
लेखाकारअभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो |
आजीविका विशेषज्ञउम्मीदवार के पास, कृषि विज्ञान, पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी , से संबंधित डिग्री/डिप्लोमा के साथ-साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए |
ब्लॉक परियोजना प्रबंधकउम्मीदवार किसी भी विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो |

आयु सीमा (18/08/2025 तक )

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष

उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा – 37 वर्ष

विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग, आयु सीमा में छूट दी गई है, तालिका देखें |

Category Age
General (male)37 years
OBC/EBC (male)40 years
OBC/UR/EBC/EWS (Female)40 years
SC/ST ( male or female )42 years
Retired GOVT. /PSU/Bank Officials61 years
Current BRLPS Employees55 years

Bihar Jeevika Vacancy 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ

भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना आवेदन, 30 जुलाई 2025 से 18 अगस्त 2025 तक, ऑनलाइन कर सकते हैं भर्ती की सभी महत्वपूर्ण तिथियां ,तालिका के माध्यम से प्रस्तुत की जा रही है |

विवरणतिथियां
अधिसूचना जारी करने की तिथि 30 जुलाई 2025
आवेदन शुरू करने की तिथि30 जुलाई 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि18 अगस्त 2025
परीक्षा की तिथि सूचित कर दिया जाएगा

Bihar Jeevika Vacancy आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र पूरा करने के बाद ,आवेदन शुल्क की धनराशि क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई , तथा अन्य विकल्प द्वारा जमा की जाएगी | अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क जमा किया जाएगा |

  • सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग / ईबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए 800 रुपये
  • एससी / एसटी / दिव्यंग वर्ग के लिए 500 रुपये

Bihar Jeevika चयन प्रक्रिया

उम्मेदवारों के लिए चयन प्रक्रिया ,कार्यालय सहायक, ब्लॉक आईटी कार्यकारी के लिए तीन चरणों में और अन्य सभी पदों के लिए दो चरणों पर निर्भर करती है | भर्ती में चयन होने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक चरण में सफलता प्राप्त करनी होगी |

कार्यालय सहायक और ब्लॉक आईटी कार्य के लिए

  • चरण 1. कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा पास करनी होगी |
  • चरण 2. टाइपिंग टेस्ट पास करना होगा |
  • चरण 3. आवश्यक दस्तावेजों को सत्यापन कराना होगा |

अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया

  • चरण 1. कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा पास करनी होगी |
  • चरण 3. आवश्यक दस्तावेजों को सत्यापन कराना होगा |

Bihar Jeevika Vacancy 2025 परीक्षा पैटर्न

  1. उम्मीदवारों से कंप्यूटर परीक्षा में 60 प्रशन पूछे जाएंगे
  2. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा |
  3. परीक्षा पूरी करने का समय 70 मिनट का होगा |

Bihar Jeevika वेतन संरचना

भर्ती में चयनित होने पर उम्मीदवार को वेतन के साथ-साथ अतिरिक्त भत्ते जैसे डीए ,टीए , तथा अन्य लाभ भी मिलेंगे |

पद का नामवेतन (रुपए )
आजीविका विशेषज्ञ32458-/ रूपए
ब्लॉक परियोजना प्रबंधक36101-/ रूपए
कार्यालय सहायक, सामुदायिक समन्वयक15990-/ रूपए
क्षेत्र समन्वयक, लेखाकार, ब्लॉक आईटीआई कार्यकारी22662-/ रुपए

Bihar Jeevika भर्ती आवेदन के चरण

Bihar Jeevika भर्ती मेंआवेदन करने के लिय विभिन्न चरणों का पालन करना होगा |

  • बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://brlps.in/career पर क्लिक करें |
  • होम पेज पर क्लिक करें |
  • आवेदन फॉर्म भरना प्रारंभ करें |
  • आवेदन फार्म में अपना नाम, पता, आयु, योग्यता आदि विवरण भरें |
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें |
  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • भर्ती का आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें |
  • फॉर्म को एक बार पुन : चेक कर लें |
  • पूरी प्रक्रिया करने के बाद ,आवेदन किए गए फार्म का प्रिंट आउट अवश्य प्राप्त कर लें |

FAQs

Bihar Jeevika Vacancy 2025 जारी करने की तिथि क्या है ?

Bihar Jeevika Vacancy 2025 जारी करने की तिथि 30 जुलाई 2025 है |

Bihar Jeevika Vacancy 2025 कुल कितने पदों को रिक्त किया है ?

Bihar Jeevika Vacancy 2025 कुल 2747 पदों को रिक्त किया है |

भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 है |

Bihar Jeevika Vacancy 2025 में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ?

Bihar Jeevika Vacancy 2025 में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है ?

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment