Bihar Police Driver Recruitment 2025: 4361 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा, आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू

By MD Umer

Published On:

Follow Us

Bihar Police Driver की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसकी सूचना CSBC की आधिकारिक वेवसाइट www.csbc.gov.in पर दे दी गईं है | Bihar Police Driver भर्ती 2025 की आधिसूचना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई 2025 से होने शुरू हो गए हैं | भर्ती में 4361 रिक्त पदों को भरने की घोषणा की गई है | बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मेदवार 21 जुलाई 2025 से 20 अगस्त 2025 के मध्य अपना आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मोटरसाइकिल चलाना, कर चलना आदि आता हो तथा यातायात के नियमों का पालन करना आता हो | इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अधिक शैक्षिक योग्यता की अधिक आवश्यकता नहीं है केवल 12वीं पास होना आवश्यक है इस लेख के माध्यम से उम्मीदवारों को भर्ती की पात्रता, मानदंड ,चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, वेतनमान आदि के बारे में विस्तार से समझाया जाएगा | जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को ध्यानपूर्वक पड़े और भर्ती की प्रक्रिया को जानें |

Bihar Police Driver Recruitment 2025 अवलोकन

Bihar Police Driver भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय से कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो | किसी तरह का कोई आपराधिक मामला दर्ज न हो | आवेदन करने से पहले उम्मीदवार यह भी सुनिश्चित कर ले कि आवेदक की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के मध्य है या नहीं | आवेदन के बाद करें , उम्मीदवार को पांच महत्वपूर्ण चरणों से गुजरना होगा | जैसे लिखित परीक्षा, ड्राइविंग कौशल परीक्षा, शारीरिक दक्षता, दस्तावेज सत्यापन, और चिकित्सा परीक्षा भी शामिल है | परीक्षा में भर्ती होने से पहले उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें |की क्या वह इन पांचो चरणों में पास होने की क्षमता रखतें है या नहीं |योग्य होने पर ही आवेदन करें,तालिका के माध्यम से भर्ती का अवलोकन देखें |

वर्ग विवरण
भर्ती करने वाले संगठन का नामकेंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड
पद का नामड्राइवर
कुल रिक्त पदों की संख्या4361
आवेदन के प्रकारऑनलाइन
शैक्षिक योग्यताकक्षा 12वीं पास
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
पंजीकरण की तिथियां21 जुलाई 2025 से 20 अगस्त 2025 तक
भर्ती आयु सीमा30 से 25 वर्ष के मध्य
वेतन21700 रुपए से लेकर 69100 रुपए तक
आधिकारिक वेबसाइटwww.csbc.gov.in

Bihar Police Driver Recruitment 2025 pdf जारी

CSBC में 4361 रिक्त पदों को भरने की आधिकारिक घोषणा, केंद्रीय चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.gov.in पर जारी कर दी गई है | उम्मीदवारों को भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक विवरण जैसे, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, रिक्तियां पंजीकरण, तिथियां आदि की जांच करने के लिए अधिसूचना का PDF जारी कर दिया गया है जो इस लेख में दर्शाया गया है | भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए PDF को ध्यान से देखें |

Bihar Police Driver भर्ती रिक्तियां 2025

बिहार पुलिस चालक अधिसूचना 2025 के माध्यम से विभाग ने कुल 4361 पदों को रिक्त किया है | भर्ती के आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से स्वीकार किया जा रहे हैं | पुलिस चालक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना आवेदन 20 अगस्त 2025 से पहले पहले कर दें | किस वर्ग के लिए कितने पद रिक्त हैं इसकी जानकारी तालिका के माध्यम से श्रेणी वार समझें |

CategoryTotal postsWomen reservation EX Army
General177262087
SC623221
ST2408
EBC757265
BC492172
EWS436153
BCW248
Total4361 1439

Bihar Police Driver Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ विवरण

Bihar Police Driver Recruitment 2025 के लिए अधिसूचना 17 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई थी जिसके ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई 2025 से स्वीकार किया जा रहे हैं इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 है जिसकी जानकारी Bihar Police Driver Recruitment 2025 की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.gov.in पर साझा कर दी गई है इच्छुक उम्मीदवार तालिका के माध्यम से महत्वपूर्ण तिथियों को जाने और अपना आवेदन सफलतापूर्वक करें |

विवरणमहत्वपूर्ण तिथियाँ
17 जुलाई 2025 को
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि21 जुलाई 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि20 अगस्त 2025 तक
भर्ती की परीक्षा तिथिबाद में घोषित कर दी जाएगी

Bihar Police Driver भर्ती आवेदन प्रक्रिया

Bihar Police Driver Recruitment 2025 की भर्ती के लिए आयोग ने, अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर, भर्ती की सूचना जारी कर दी है इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की, क्या वे इस भर्ती के योग्य हैं या नहीं | भर्ती के लिए कक्षा 12वीं का उत्तीर्ण होना अति आवश्यक है आवेदन करते समय उम्मीदवार अपने वैध प्रमाण पत्रों को जांच लें | तथा आवेदन करते समय ध्यान पूर्वक सही-सही जानकारी भरें |सत्यापन होने पर यदि कोई जानकारी गलत पाई जाती है तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा |

पात्रता मानदंड

Bihar Police Driver भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा | मानदंड में कई प्रकार की जांच की जाएगी उसके बाद ही उम्मीदवार का चयन किया जाएगा, महत्वपूर्ण मानदंड जानें |

शैक्षिक योग्यता

चालक भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबसे पहले आवेदक यह जान लें | किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा पास की हो |

आयु सीमा (01/08/2025)

Bihar Police Driver Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष सुनिश्चित की गई है आरक्षित श्रेणियां के लिए ऊपरी आयु सीमा में कुछ छूट दी गई है | जो जाति विशेष के आधार पर है तालिका के माध्यम से जानें |

श्रेणियांआयु में छूट
General /OBC/EBC (Female)2 Years
BOC3 Years
EBC3 Years
SC (Male/ Female)5 Years
ST (Male/ Female) 5 Years

ऊंचाई व छाती की शारीरिक माप

वर्ग न्यूनतम ऊंचाई
सामान्य (पुरुष)165 सेंटीमीटर
ओबीसी (पुरुष)165 सेंटीमीटर
ईबीसी (पुरुष)165 सेंटीमीटर
एससी (पुरुष)160 सेंटीमीटर
एसटी (पुरुष)160 सेंटीमीटर
सभी महिला वर्ग155 सेंटीमीटर
CategoryExpendedUnexpended
General 86 sentimeter81 sentimeter
OBC86 sentimeter81 sentimeter
EBC86 sentimeter81 sentimeter
SC84 sentimeter79 sentimeter
ST84 sentimeter79 sentimeter

Bihar Police Driver Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

Bihar Police Driver Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मेदवार विभिन्न प्रकार जैसै UPI/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड व अन्य प्रकार से अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं यह आवेदन शुल्क अलग-अलग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग है |

जाति वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य 675-/ रुपए
ओबीसी675-/ रुपए
ईडब्ल्यूएस675-/ रुपए
एससी / एसटी व महिला वर्ग 180 -/ रुपए

Bihar Police Driver 2025 चयन प्रक्रिया

बिहार पुलिस ड्राइवर की भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 5 चरणों की प्रक्रिया को पास करके गुजरना होगा | प्रत्येक चरण पास करना अति आवश्यक है यदि 5 चरणों में से किसी एक चरण में भी उम्मीदवार असफल होता है तो उम्मीदवार का चयन भर्ती मे नहीं किया जाएगा | भर्ती के पांच चरण निम्नलिखित है |

  • लिखित परीक्षा
  • ड्राइविंग कौशल प्रशिक्षण
  • शारीरिक दक्षता
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

Bihar Police Driver Recruitment 2025 परीक्षा पैटर्न

भर्ती परीक्षा कल 100 अंकों की होगी जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है इस परीक्षा को पूरा करने के लिए 120 मिनट की अवधि का समय रखा गया है परीक्षा लिखित एवं पेपर के माध्यम से कराई जाएगी |

परीक्षा का नाम विषयअंक प्रतिशत में
सामान्य ज्ञान, और समसामयिक वाद- विवाद60%
बहनों के पुर्जे, और रखरखाव, वाहनों में सामान्य यांत्रिक, तकनीकी नुकसान का सही ज्ञान20%
यातायात के नियम, मोटर वाहन अधिनियम आदि20%
कुल100%

Bihar Police Driver Recruitment 2025 शारीरिक परीक्षण

Bihar Police Driver Recruitment 2025 में केवल लिखित परीक्षा होगी जिसके अंतर्गत बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर उत्तर पुस्तिका में भरने होंगे शारीरिक परीक्षण में गोला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद तथा दौड़ शामिल है | उम्मीदवार शारीरिक परीक्षण को पूरा करके भर्ती की अगली प्रक्रिया को पूरा करेंगे |

परीक्षण का नामपुरुष वर्गमहिला वर्ग
दौड़ना7 मिनट में 1.6 किलोमीटर तक7 मिनट में 1 किलोमीटर तक
लंबी छलांग 10 फीट लंबी7 फीट लंबी
उछलना3 फीट 6 इंच उछलना2 फीट 6 इंच उछलना
हाथ से गोला फेंकना 10 फुट7 फुट

वाहन परीक्षण

ड्राइविंग भर्ती के लिए सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा जीप कार चलना है यदि उम्मीदवार सफलतापूर्वक वाहन चलना है | तो उसके लिए 40 अंक का निर्धारित किए हैं | दी गई दूरी को तय करने में 3 मिनट से अधिक का समय लेता है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा | ड्राइविंग का टेस्ट, भर्ती चयन करने वाली टीम के द्वारा करवाया जाएगा | यह टीम आवेदक से, वाहन को आगे, पीछे ,दाएं, बाएं किसी भी तरह को चलवा सकती है वाहन को मोड़ना, घूमना आदि शामिल रहेगा यदि इस परीक्षा को देते समय वाहन किसी खंबे इत्यादि से टकराता है तो उम्मीदवार को अयोध्या घोषित कर दिया जाएगा और आवेदन रद्द कर दिया जाएगा |

जीप/कार निर्धारित 40 अंकों में से, दिए जाने वाले अंक

गाड़ी चलाने में लिया गया समयगियर परिवर्तनप्राप्त अंक
1 मिनट के भीतर5 गियर बदलना32 अंक प्राप्त
1 मिनट के भीतर3 गियर बदलना40 अंक प्राप्त
1 मिनट से अधिक, 2 मिनट तक 5 गियर बदलना24 अंक प्राप्त
2 मिनट के अंदर, 3 मिनट तक 5 गियर बदलना16 अंक प्राप्त

भारी वाहन (बस ट्रक) आदि निर्धारित 20 अंकों, में से दिए जाने वाले अंक

विवरण अंक
उम्मीदवार द्वारा आगे चलाए जा रहे ,वहान से, 8 अंक की तरह गाड़ी घूमना4 अंक
उम्मीदवार द्वारा पीछे की ओर चलाए जा रहे ,वहान से, 8 अंक की तरह गाड़ी घूमना8 अंक
वाहन चलाते समय, बिना शोर किए गियर बदलना, सही तरीके से ड्राइविंग करना8 अंक

Bihar Police Driver Recruitment 2025 वेतन

Bihar Police Driver Recruitment 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार, यदि भर्ती में चयनित हो जाते हैं | तब उनको 7 वें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 3 के अंतर्गत 21700 रुपए से लेकर 69100 रुपए प्रति माह का मूल वेतन दिया जाएगा | और महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, मकान भत्ता, तथा अन्य भत्ते भी शामिल रहेंगे |

विवरण वेतन
वेतनमान 21700 रुपए से लेकर 69100 रुपए तक
स्तर स्तर 3

Bihar Police Driver 2025 आवेदन के चरण

उम्मीदवार Bihar Police Driver भर्ती में अपना आवेदन करने से पहले , प्रति एक बिंदु को ध्यान पूर्वक पढ़ें | कोई भी त्रुटि होने पर आवेदक को निरस्त किया जा सकता है आवेदन करने के चरण निम्नलिखित है |

  • CSBC की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.gov.in पर क्लिक करें |
  • वेबसाइट की होम पेज बताएं, और विज्ञापन संख्या 02/2025 पर क्लिक करें |
  • आवेदन लिंक पर क्लिक करें ,और भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरना शुरू करें |
  • अभ्यर्थी अपना पंजीकरण पूरा करने के लिए, अपना नाम ईमेल आई डी और जन्मतिथि व अन्य विवरण भरें |
  • उम्मीदवार अपना पासपोर्ट साइज फोटो जिसका आकार 15 -25 KB का हो तथा बैकग्राउंड ब्लैक एंड वाइट होना चाहिए अपलोड करें |
  • उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरते समय, अपना हस्ताक्षर नीली या काली स्याही वाले पेन से करें, जो 15 -25 KB का हो |
  • पंजीकरण करने के बाद ,उम्मीदवार को पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त होगा |
  • पंजीकरण फार्म में अपना विवरण भरने के बाद, आवेदन शुल्क को जमा करें |
  • आवेदन शुल्क जमा करने के लिए डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग व UPI का माध्यम प्रयोग कर सकते हैं |
  • पंजीकरण फार्म पूरा करने के बाद, उम्मीदवार को सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे |
  • अंत में उम्मीदवार द्वारा भरे गए आवेदन पत्र का, प्रिंट आउट अवश्य प्राप्त कर लें |

FAQs – Bihar Police Driver Recruitment 2025

Bihar Police Driver Recruitment 2025 की भर्ती के लिए कुल कितने पदों को रिक्त किया गया है ?

Bihar Police Driver Recruitment 2025 की भर्ती के लिए कुल 4361 पदों को रिक्त किया गया है |

Bihar Police Driver भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां क्या है ?

Bihar Police Driver भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ 21 जुलाई 2025 से 20 अगस्त 2025 तक हैं |

CBSC भर्ती में आवेदन करने के लिए कितनी योग्यता की आवश्यकता है ?

CBSC भर्ती में आवेदन करने के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है |

Bihar Police Driver भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कितना आवेदन शुल्क जमा करना होगा ?

Bihar Police Driver भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 675 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment