RRB Technician Vacancy 2025-रिक्त पद 6238,आवेदन शुरू, जाने चयन प्रक्रिया वेतन

By MD Umer

Published On:

Follow Us

RRB technician vacancy 2025 द्वारा रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 6238 रिक्त पदों पर आवेदन लेने आरंभ कर दिए हैं रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है Railway Requirement Board ने 2025 का notification जारी कर दिया है इस भर्ती में जो उम्मीदवार ITI या Engineer background से हैं और स्थाई नौकरी की तलाश में है यह उनके लिए सुनहरा मौका हो सकता है l क्योंकि रेलवे ने इस बार 2025 में बंपर भर्तियो की घोषणा की है रिक्त पदों की संख्या 6238 है इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 28 जून 2025 को शुरू हो चुकी है इच्छुक आवेदन के 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं रेलवे की इस भर्ती की जानकारी के लिए नीचे दिए गये लेख को पूरा पढ़ें और सही जानकारी प्राप्त करें l

RRB Technician Vacancy 2025-अवलोकन

RRB technician vacancy 2025 के अवलोकन में उम्मीदवार भर्ती का नाम, संगठन, आवेदन कब से शुरू करें, तथा कुल पद कितने हैं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इच्छुक उम्मीदवार अपने वैध प्रमाण पत्र तैयार कर लें अवलोकन जानें |

प्रसंग विवरण
भर्ती का नाम RRB Technician Vacancy 2025
Notification नंबर CEN No। 02/2025
संगठन Railway Requirement Board
आवेदन शुरू होने की तारीख 28 जून 2025
आवेदन करने की अंतिम तारीख28 जुलाई 2025 तक (रात्रि 11:59 बजे तक )
कुल पदों की संख्या 6238
आवेदन का तरीका Online
पद का नाम Technician Grade -1,Technician Grade-3
वेतन Technician Grade -1 – 29200 रूपये/
,Technician Grade-3 – 19900 रूपये/
योग्यता Technician Grade -1 के लिए – Engineering
Technician Grade -3 के लिए – ITI / CCAA
चयन प्रक्रियाCBT,DV ,Medical Test के द्वारा
आयु सीमा Technician Grade -1 – 18 से 33 वर्ष
Technician Grade -3 – 18 से 30 वर्ष
आधिकारिक वेवसाइट rrbcdg.gov.in

RRB Technician Vacancy 2025 की महत्वपूर्ण जानकारी

RRB Technician Vacancy 2025 रेलवे भर्ती ने एक notification जारी किया था यह notification 21 जून 2025 को जारी किया था इस official notification में कुल 6238 पदों की रिक्तियां को भरने की घोषणा की गई है जिसमें technician grade – 1 और technician grade – 3 यह दो अलग-अलग भर्ती हैं notification में आवेदक से जुड़ी जानकारी दी गई है अगर आप रेलवे में technician बनना चाहते हैं तो इस जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ना जरूरी है हो सकता है यह भर्ती आपके भविष्य को उज्जवल करने में सहायक हो l

RRB Technician Vacancy 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ

उम्मेदवार RRB Technician Vacancy 2025 के लिए आवेदन करना चाहतें हैं तो सबसे पहले आपको महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करना अति आवश्यक है उम्मेदवार निचे तालिका में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं |

विवरण महत्वपूर्ण तिथियाँ
Notification जारी करने की दिनांक21 जून 2025
आवेदन शुरू होने की तारीख 28 जून 2025
आवेदन करने की अंतिम तारीख28 जुलाई 2025 तक (रात्रि 11:59 बजे तक )
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख30 जुलाई 2025
किसी भी त्रुटी को सुधारने हेतु तारीख 1 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक
फाइनल सबमिट11अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक
CBT,DV ,Medical विवरण RRB की वेवसाइट पर जल्द ही दे डी जाएगी

RRB Technician Vacancy 2025-technician grade – 1 , technician grade – 3, पोस्ट जानजारी

ज्ञात रहे RRB Technician Vacancy 2025 के अंतर्गत कुल 6238 पदों पर भर्तियों की घोषणा की गई है जिसमें से 183 पद technician grade 1 के लिए और 6055 पद technician grade 3 के लिए आरक्षित किए गए हैं आवेदक अपनी इच्छा अनुसार तथा पात्रता अनुसार किसी भी भर्ती में अपना आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी निजी तालिका में दी गई है |

सारांश

  • technician grade -1 183
  • technician grade -3 6055
  • कुल पदों की संख्या – 6238

RRB Technician Vacancy 2025technician grade Details

पोस्ट का नाम पद
technician grade -1183
technician grade -3 Track machine28
Technician grade – 3 Blacksmith113
Technician grade 3rd bridge19
Technician grade 3 carriage and wagon260
Technician grade 3 diesel electrical105
Technical grade 3 electrical TRS444
Technical grade 3 diesel mechanical168
Technical grade 3 electrical GS202
Technical grade 3 Emu90
Technical grade 3 electrical trd108
Technical grade 3 Emu90
Technical grade 3 registration and and conditioning109
Technician grade 3 fitter OL213
Technician grade 3 riveter10
Technician grade 3 welder OL132
Technician grade 3
S&T
470
Technician grade 3 crane driver 30
Technician grade 3 diesel electrical workshop58
Technical grade 3 electrical workshop TL48
Technical grade 3 diesel mechanical workshop PU & WS104
Technical grade 3 electrical (PU& workshop) 198
Technician grade 3 fitter( PU& WS )2106
Technician grade 3 mechanical (PU & WS )111
Technician grade 3 Machinist workshop101
Technician grade 3 Millwright (PU&WS)57
Technician grade 3 painter workshop55
Technician grade 3 trimmer workshop23
Technician grade 3 welder workshop439
Technician grade 3 welder workshop PU&WS28
कुल पदों की संख्या 6238

RRB Technician Vacancy 2025 पात्रता मानदंड

यदि उम्मीदवार Railway technician Bharti 2025 में आवेदन कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो सबसे पहले अभ्यर्थियों को अपने बैध दस्तावेज जमा करने होंगे RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह भी सुनिश्चित कर लें कि इस भर्ती के लिए कौन योग्य है और कौन अयोग्य है यदि आप योग्य है तभी आप इस भर्ती का लाभ ले सकते हैं अन्यथा आपकी आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा |

RRB आवेदन हेतु आयु सीमा

केवल 1 जुलाई 2025 तक माननीय

  • technician grade -1 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है |
  • technician grade -3 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है |

RRB Technician Vacancy 2025 विभिन्न वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट

श्रेणी वार आधिकतम आयु सीमा में छुट
SC/ST5 साल
PWBD(UR/EWS)10 साल
OBC3 साल
PWBD (OBC)13 साल
PWBD (SC/ST)15 साल
रेलवे कर्मचारी ( 3 वर्ष तक रेलवे में सेवा की हो)UR 40 वर्ष, OBC 43 वर्ष ,SC /ST 45 वर्ष
विधवा और तलाक शुदा महिलाएं UR 35 वर्ष, OBC 38 वर्ष ,SC /ST 40 वर्ष
Course Completed act apprenticesApprentices Period के बराबर छुट लगभग 3 वर्ष

आवेदन हेतु योग्यता

  • technician grade -1 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त होनी चाहिए |
  • technician grade –3 किसी मान्यता प्राप्त संस्था से ITI /CCAA से डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए |
  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए |

Railway Requirement Board शारारिक क्षमता

Railway Requirement Board भर्ती में आवेदन करने से पहले ये जाँच लें की आवेदकों को लिखित परीक्षा के साथ-साथ रेलवे मेडिकल टेस्ट भी पास करना आवश्यक होगा रेलवे में काम करने के लिए फिटनेस बहुत जरूरी मानी जाती है इसलिए मेडिकल Category में क्या-क्या शर्ते होंगी प्रत्येक बिंदु को ध्यान पूर्वक पढ़ें l यदि आवेदक शारारिक रूप से सही है तब ही आवेदन को ऑनलाइन करें |

RRB Technician Vacancy 2025 – वेतन लेवल और भत्ते

RRB Technician Vacancy 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन और सरकारी बातें उपलब्ध कराए जाएंगे Technician की पोस्ट न सिर्फ अच्छी और सुरक्षित सरकारी नौकरी है बल्कि वेतन के साथ-साथ यह जीवन को सफल बनाने का एक सुनहरा अवसर हो सकता है l

पोस्ट का नाम लेवलबेसिक वेतन रुपये अन्य भत्ते
technician grade -1Pay level – 5 29200/-रुपयेDA ,HRA TA Night Duty
technician grade –3 Pay level – 2 19900/-रुपयेDA ,HRA TA Night Duty

वेतन और भत्ते के साथ अन्य लाभ

  • मेडिकल सुविधा(कार्यक्रत उम्मीदवार के परिवार के लिए) |
  • नियमित DA और HRA में वृद्धि |
  • Pension योजना |
  • Promotions भी होगा |

Railway Requirement Board-2025 चरण वार विवरण

Railway Requirement Board-2025 भर्ती का मुख्यतः चयन तीन चरण में किया जायेगा –

चरण विवरण
Computer Based Test (CTB )सभी पात्र उम्मीदवारों को Computer Based Test देना होगा इस पेपर में Multiple Choice questions होंगे |
Document Verification परीक्षा में पास होने वाले पत्र उम्मीदवारों को Document Verification के लिए बुलाया जाएगा तथा सभी वैद डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे |
Medical examinationMedical examination पूरा होने पर ही उमीदवारों को Hospital में medical test कराना होगा और फिटनेस चेक की जाएगी |

RRB Technician Vacancy 2025 आवेदन शुल्क

RRB Technician Vacancy 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा जिसमें रेलवे ने स्पष्ट रूप से हौसला की है कि CTB में शामिल होने के बाद general category इसका लाभ मिलेगा नीचे तालिका में फीस को दर्शाया गया है जिसकी जानकारी आवेदक प्राप्त कर सकते हैं l

आरक्षित जाति आवेदन शुल्क CTB देने के बाद रिफंड राशि
General /OBC /EWS500/- रूपये 400/-रिफंड राशि
SC / ST /PwBD/ EBC/महिला /अल्पसंख्यक250/-रूपये 250/-रिफंड राशि
  • फीस केवल online mod, online mode, debit card, credit card, upi, net banking के माध्यम से ली जाएगी |
  • CTB देने के बाद फीस इस अकाउंट में रिफंड की जाएगी जिस खाते से फीस जमा की गई है |

Railway Requirement Board-2025 में आवेदन कैसे करें

आवश्यक दस्तावेज

  • उम्मीदवार का नया पासपोर्ट साइज फोटो l
  • शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र l
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर l
  • आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र आदि l
  • जाति प्रमाण पत्र l (यदि लागू हो तो)
  • EWS प्रमाण पत्र (अगर लागू हो तो)
  • PwBD प्रमाण पत्र l
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र l (अगर उम्मीदवार किसी सरकारी संस्था में कार्य केरा है तब )

आवेदन का तरीका

  • RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं l
  • होम पेज पर CEN 02/2025 टेक्नीशियन रिक्वायरमेंट लिंक पर क्लिक करें l
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको new registration करना होगा l
  • उम्मीदवार अपनी आवश्यकता अनुसार जानकारी भरे mobile number और email ID डालकर रजिस्टर करें l
  • उम्मीदवारों को OTP verify करके लॉगिन करना होगा और अपना आवेदन फॉर्म भरना प्रारंभ करना होगा l
  • उम्मीदवार अपनी योग्यता कैटिगरी आदि भारी और अपनी आवश्यक documents upload करें l
  • अंत में आवेदक अपना आवेदन शुल्क online ( debit card/ credit card /upi, net banking ) जमा कर सकते हैं l
  • उम्मीदवार अपना पूरा फॉर्म भरने के बाद फॉर्म download save कर लें और प्रिंट प्राप्त कर लें l

Railway Requirement Board-2025 परीक्षा पैटर्न

Technician Grade -1 के लिए

Subject Questions की संख्या Total marks
General awareness1010
Basic of computers and applications2020
General Intelligence and reasoning1515
Mathematics2020
Basic science and engineering3535
Total 100100
  • बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे ( Objective question )
  • परीक्षा का समय 90 मिनट रहेगा l
  • नकारात्मक प्रश्न के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे हर गलत उत्तर पर ( negative marking 1/3 )

Technician Grade -3 के लिए

Subject Questions की संख्या Total marks
Mathematics2525
General Intelligence and reasoning2525
General science4040
General awareness1010
Total100100
  • बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे ( Objective question )
  • परीक्षा का समय 90 मिनट रहेगा l
  • नकारात्मक प्रश्न के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे हर गलत उत्तर पर ( negative marking 1/3 )

FAQs

Railway Requirement Board-2025 ने कितने पद रिक्त किए हैं ?

Railway Requirement Board-2025 ने 6238 पद रिक्त किए हैं |

Railway Requirement Board-2025 ने technician grade -1 के लिए कितने पद रिक्त किये हैं ?

Railway Requirement Board-2025 ने technician grade -1 के लिए 183 पद रिक्त किये हैं |

Railway Requirement Board-2025 ने technician grade –3 के लिए कितने पद रिक्त किये हैं ?

Railway Requirement Board-2025 ने technician grade -3 के लिए 6055 पद रिक्त किये हैं |

RRB में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

RRB में आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 तक (रात्रि 11:59 बजे तक ) है |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment