SSC CGL Notification 2025 ने आधिकारिक तौर पर 14852 भारती ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए जारी की है इस भर्ती में इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना पीडीएफ में लिखित सभी आवश्यक विवरणों की जांच करने के बाद ही एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 है जिसके SSC CGL Notification 2025 की आधिकारिक वेवसाइट https://ssc.nic.in पर किये जा रहे हैं l
कर्मचारी चयन आयोग में आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न ग्रुप डी और ग्रुप सी पदों के लिए 14582 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना 2025 जारी की है परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों की भर्ती विभिन्न पदों के लिए की जाएगी जिसमें सहायक, अनुभव अधिकारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक, अनुभव प्रमुख, कार्यकारी अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, प्रत्यक्ष लेखाकार, डाक सहायक आदि शामिल है तथा कर सहायक भी शामिल हैं चयन दो स्तरीय भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमें दोनों कंप्यूटर आधारित टेस्ट होंगे इस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थियों को कड़ी मेहनत की आवश्यकता है |
SSC CGL 2025 Notification जारी
SSC CGL 2025 Notification अधिसूचना पीडीएफ आधिकारिक तौर पर 14582 पदों के लिए जारी की गई है SSC CGL परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को पूरा विज्ञापन पढ़ना चाहिए और अभ्यार्थी आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करले की क्या वे इस भर्ती के आवेदन के पत्र भी है या नहीं यदि पात्र हैं तो यह भर्ती आपके भविष्य को सुनहरा करने का मौका हो सकती है |
SSC CGL 2025 अधिसूचना महत्वपूर्ण विन्दु
SSC CGL प्रत्येक वर्ष कर्मचारी चयन आयोग एसएससी ग्रुप डी और ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती का आयोजन करता है अलग-अलग पदों के लिए कुल 14582 रिक्त पदों की घोषणा की गई इसके लिए स्रातक की डिग्री होना अनिवार्य है स्रातक उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने के लिए, तथा पत्र होने के लिए 4 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना होगा |
SSC CGL Notification 2025 वेतन
- सहायक अनुभव अधिकारी निरीक्षक, अप निरीक्षा, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, अनुभाग प्रमुख 44900/ रूपये -142400/ रूपये तक
- JSO,NIA डिविजन अकाउंटेंट,कार्यालय अधीक्षक – 35400/ रूपये 112400/ रूपये तक
- ऑडिटर ,अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंटेंट-29200/ रूपये-92300/ रूपये तक
- टेक्स अकाउंटेंट -25500/रूपये -81100/रूपये तक
SSC CGL Notification 2025 – Important Dates
आवेदन करने की तिथि | 9 जून 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 4 जुलाई 2025 रात्रि 11:59 तक |
आवेदन के शुल्क भुकतान की अंतिम तिथि | 5 जुलाई 2025 |
आवेदन शुल्क तथा त्रुटी सुधरने की अंतिम तिथि | 9 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक |
SSC CGL 2025 टियर 1 परीक्षा तिथि | 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के मध्य |
SSC CGL 2025 टियर 2 परीक्षा तिथि | दिसम्बर 2025 तक |
शैक्षिक योग्यता – SSC CGL Notification 2025
- राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में अनुसंधान सहायक के लिए- किसी सरकारी मान्यता विश्वविद्यालय संस्थान से स्नातक की डिग्री के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय मान्यता प्राप्त अनुसंधान केंद्र से न्यूनतम 1 वर्ष का अनुसंधान अनुभव होना चाहिए l
- सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेट 2 के लिए- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र सांख्यिकी या गणित अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए l
- जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के लिए- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कक्षा 12 में गणित में काम से कम 60% अंक के साथ स्नातक की डिग्री या स्नातक में सांख्यिकी विषय के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए l
- अन्य पदों के लिए- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए l
SSC CGL Notification 2025 आयु सीमा पदानुसार
SSC CGLअधिसूचना में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा रखी गई है जिसको तालिका के अनुसार समझिए l
वेतन | रिक्त पद | आयु वर्ग |
---|---|---|
वेतन लेवल 4 | वरिष्ठ सचिवालय सहायक / उच्च श्रेणी क्लर्क, डाक सहायक/ छटाई सहायक, वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक कर सहायक, उप निरीक्षक | 18 से 27 वर्ष |
वेतन लेवल 5 | लेखाकार और लेखा परीक्षक, जूनियर लेखाकार | 18 से 27 वर्ष |
वेतन लेवल 6 | सहायक अनुभाग अधिकारी, कार्यकारी सहायक, अनुसंधान सहायक, प्रभागीय लेखाकार, उप निरीक्षक, कनिष्ठ खुफिया अधिकारी, कार्यालय अधीक्षक जूनियर सांख्यिकी अधिकारी | 18 से 30 वर्ष |
वेतन लेवल 7 | सहायक अनुभाग अधिकारी आयकर निरीक्षक, सहायक प्रवर्तन, अनुभाग प्रमुख अवर निरीक्षक | 18 से 32 वर्ष 20 से 30 वर्ष /18 से 30 वर्ष 20 से 30 वर्ष |
SSC CGL 2025 अधिसूचना आवेदन शुल्क
- सामान्य /ओबीसी -100 -/रूपये
- महिला ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,दिव्यांग ,भूतपूर्व सैनिक जैसे -उम्मीदवारों से कोई शुक्ल नही
आवेदन कैसे करें SSC CGL Notification 2025
- कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं l
- रजिस्ट्रेशन करें lऔर करते समय अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र जन्मतिथि,ईमेल आईडी, मोबाइल, नंबर आधार, नंबर और अन्य प्रमाण पत्र अपलोड करें l
- अपना फार्म भरे और आवेदन पूरा करें l
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें l
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें l
- अभ्यर्थी अपना आवेदन शुल्क 4 जुलाई 2025 से पहले पहले अवश्य जमा कर दें l
SSC CGL Notification 2025: परीक्षा पैटर्न
उम्मेदवारो की भर्ती का चयन दो स्तर से किया जाएगा जो तालिका में दर्शाया गया है | परीक्षा का तरीका
परीक्षा पैटर्न 1
- कुल अंक- 200 (प्रति अनुभाग 50 अंक)
- अनुभाग – सामान्य वृद्धि और तर्क सामान्य जागरूकता मात्रात्मक योग्यता हिंदी अंग्रेजी समझ होनी अति आवश्यक है |
- अंक योजना-हर सही उत्तर के लिए +2 अंक दिए दिए जाएंगे गलत उत्तर के लिए-0.5 अंक काटा जायगा |
- परीक्षा का तरीका-ऑनलाइन
- समय-60 मिनट/दृष्टि बाधित उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट
परीक्षा पैटर्न 2
इस परीक्षा में कुल चार पेपर होंगे: पेपर 1 – मात्रात्मक योग्यता, पेपर 2 – अंग्रेजी भाषा और समझ, पेपर 3 – सांख्यिकी, और पेपर 4 – सामान्य अध्ययन। पेपर 1 और पेपर 2 प्रत्येक 200 अंकों के होंगे, जबकि पेपर 3 और पेपर 4 प्रत्येक 100 अंकों के होंगे। परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन होगा। पेपर 1, 2 और 4 में सही उत्तर देने पर +2 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर -0.5 अंक काटे जाएंगे।
वहीं, पेपर 3 में सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर -0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। हर पेपर के लिए समय सीमा 120 मिनट निर्धारित है, जबकि दृष्टिबाधित छात्रों को प्रत्येक पेपर के लिए 160 मिनट का समय दिया जाएगा।
FAQs – SSC CGL Notification 2025
SSC CGL 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 जुलाई 2025 है।
इस भर्ती में कई पद शामिल हैं जैसे – सहायक अनुभाग अधिकारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक, लेखाकार, डाक सहायक, कर सहायक, और अन्य ग्रुप B और ग्रुप C पद।
हां, किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कुछ खास पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है।
SSC CGL 2025 परीक्षा दो चरणों में होगी – टियर 1 और टियर 2, दोनों ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट होंगे।