एसएससी एमटीएस अधिसूचना 2025 के लिए 1075 हवलदारों को नियुक्त करने की गाइडलाइन जारी कर , इस भर्ती के आवेदन ऑनलाइन शुरू हो गए हैं SSC MTS भर्ती 2025 के लिए आवेदन जल्द करें इस आवेदन को उम्मीदवार 24 जुलाई 2025 से पहले पहले कर दें इस भर्ती की और अधिक जानकारी SSC MTS की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं कर्मचारी चयन आयोग( SSC ) ने multi tasking staff ( MTS ) और हवलदारों के पद के लिए इस भारती को पूरा करने के लिए आवेदन मांगे हैं इस भर्ती में आवेदक, अपना आवेदन पूरे भारत में कहीं के लिए भी ( जहा रिक्त पद हों ) कर सकते हैं इस भर्ती SSC multi tasking staff की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी पूरा लेख पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन करें |
SSC MTS Notification 2025 जारी
SSC MTS Notification 2025 प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) multi tasking staff ( गैर तकनीकी) और हवलदार के लिए 10th (secondary) उत्तीर्ण योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए भर्ती की घोषणा करता है
इस भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी रुचि रखते हैं वह अपना आवेदन कर सकते हैं, अभ्यर्थी अपना आवेदन SSC MTS की अधिकारी वेबसाइट https://ssc.gov.in पर कर सकते हैं
SSC MTS Notification 2025 रिक्त पद,पीडीएफ़
SSC MTS ने अपनी अधिसूचना 2025 के माध्यम से भर्ती की घोषणा multi tasking staff के लिए रिक्त पदों की संख्या में असमंजस बना हुआ है जबकि कुछ रिक्त पद 1075 की घोषणा भी कर दी है बताया जा रहा है कि गैर तकनीकी मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए रिक्तियों विस्तृत विवरण SST MTS की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा परंतु रिक्त पद हवलदारों का विवरण हम नीचे साझा कर रहे हैं जिसको आवेदक ध्यान पूर्वक पढ़ें और जान जानें |
Category | Vacancies |
---|---|
OBC | 267 |
SC | 137 |
ST | 90 |
UR | 447 |
EWS | 134 |
Total | 1075 |
SSC Multi Tasking Staff (MTS) Recruitment 2025, अवलोकन
SSC MTS Notification 2025 की परीक्षा के बारे में SSC MTS की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in के माध्यम से आवेदकों को दे दी गई है और अधिक संतुष्टि के लिए नीचे दिए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं (तालिका) को ध्यानपूर्वक पढ़ें और जानें |
महत्वपूर्ण जानकारी
- संगठन का नाम-कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
- पद का नाम- मल्टीटास्किंग स्टाफ और हवलदार
- आवेदन का तरीका-ऑनलाइन
- आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in
तिथियां व विवरण
विवरण | महत्वपूर्ण तिथियाँ |
---|---|
अधिसूचना जारी करने की तिथि | 26 जून 2025 |
पंजीकरण तिथि | 26 जून 2025 से 24 जुलाई 2025 (रात्रि 11:00 बजे )तक |
ऑनलाइन आवेदन शुल्कन जमा करने की तिथि | 25 जुलाई 2025 |
आवेदन संशोधन की तिथि | 29 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक |
भर्ती परीक्षा तिथि | 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 के मध्य |
रिक्तियां
विवरण | रिक्तियां संख्या |
---|---|
UR | 447 |
SC | 137 |
ST | 90 |
OBC | 267 |
ईडब्ल्यूएस | 134 |
आवेदन शुल्क
SC/ SC /PwUD/ भूतपूर्व सैनिक श्रेणी-छूट प्राप्त
अन्य श्रेणियां के लिए-आवेदन शुल्क 100 रुपये
पात्रता मानदंड | चयन प्रक्रिया |
---|---|
आयु सीमा-18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य (हवलदार के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष तक) योग्यता-कक्षा 10th पास | एमटीएस-सीबीटी -डीबी-डीएमई हवलदार-सीबीटी, शारीरिक दक्षता, परीक्षा शारीरिक, मानक परीक्षण, डीबी,डीएमई |
प्रारंभिक वेतनमान 18000/-मूल वेतन वेतन स्टार-1 इन हैंड वेतन-20000/- से 22000/- रुपये तक | नौकरी का स्थान पूरे भारत में कहीं भी |
SSC MTS Notification 2025 पात्रता मानदंड
SSC MTS Notification 2025 के लिए आवेदन करने से पहले अपने वैध प्रमाण पत्रों की जांच कर लें |
पात्रता | विवरण |
---|---|
राष्ट्रीयता | SSC MTS Notification 2025 मे आवेदक उम्मीदवार भारतीय नागरिक, नेपाल, भूटान का नागरिक होना चाहिए |
आयु सीमा (1 अगस्त 2025 तक) | MTS -18 से 25 वर्ष के मध्य है CBIS और CBN राजस्थान विभाग में हवलदार और विभिन्न विभागों में MTS के कुछ पद 18 से 27 वर्ष के मध्य होने चाहिए |
शैक्षणिक योग्यता | SSC MTS Notification 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार SSC MTS आवेदन पत्र 2025 भरना चाहते हैं ऐसे उम्मीदवारों को कक्षा 10 पास होना चाहिए या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल के समक्ष डिग्री प्राप्त होनी चाहिए |
आयु सीमा में छूट | 1. ओबीसी-5 वर्ष 2.-एससी /एसटी-5 वर्ष 3.दिव्यांग ओबीसी-13 वर्ष 4. दिव्यांग अनारक्षित-10 वर्ष 5. PwD (एससी /एसटी) 15 वर्ष 6. भूतपूर्व सैनिक-ऑनलाइन आवेदन करने की प्राप्ति की अंतिम तिथि को वास्तविक आयु में से सैन्य सेवा की अवधि घटाने के पश्चात 3 वर्ष |
SSC MTS पदों के लिए चयन प्रक्रिया
Multi Tasking Staff और हवलदार पदों के लिए भर्ती की चयन प्रक्रिया के दो चरण होंगे SSC की भर्ती की प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल होगी जो मल्टी टेस्टिंग स्टाफ और हवलदार दोनों के लिए अलग-अलग दो सत्रों में आयोजित की जाएगी इसके अतिरिक्त हवलदार पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी शारीरिक दक्षता की परीक्षा भी पास करनी होगी | SSC की भर्ती का पहला चरण जो ऑनलाइन आयोजित किया जाना है और दोनों पदों के लिए समान है ऑनलाइन परीक्षा में दो सत्र होंगे पहले सत्र में संख्यात्मक क्षमता, गणितीय क्षमता तार की क्षमता और सामान्य समाधान आदि शामिल है भारती की प्रक्रिया में सत्र 2 के लिए सामान्य जागरूकता अंग्रेजी भाषा और समाज भी शामिल है |
SSC MTS 2025 हवलदार परीक्षा का का पैटर्न
SSC MTS 2025 परीक्षा को दो सत्रों में विभाजित किया जाएगा जिसमें पहला सत्र में 120 अंक के लिए 40 प्रश्न होंगे परीक्षा के सत्र 2 में 150 अंकों के लिए 50 प्रश्न होंगे पहले सत्र के लिए तथा दूसरे सत्र के लिए समय की अवधि 45 मिनट रहेगी | तालिका के माध्यम से समझें |
Sections | Section -1 | Section -1 | Section -2 | Section -2 |
Subjects | Numerical and mathematical ability | Reasoning ability and problem solving | General Awareness | English language and comprehension |
No. Of questions | 20 | 20 | 25 | 25 |
Marks | 60 | 60 | 75 60 | 75 |
Duration | 45 minutes | 45 minutes | 45 minutes | 45 Minutes |
SSC MTS Notification 2025 हवलदार आवेदन पत्र
SSC MTS Notification 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार, अधिसूचना उल्लिखित पत्रमण डंडों के अंतर्गत आते हैं तो ऐसी उम्मीदवार रिक्तियों लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आवेदन पत्र की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर उपलब्ध है एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ एमटीएस की भर्ती 2025 के लिए आवेदन जमा करने का लिंक आरंभ हो गया है उम्मीदवारों को फिर से बता दें आवेदन करने का यह लिंक 24 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा आप अपने वैध प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं |
FAQs
SSC MTS Notification 2025 के पंजीकरण की तिथि 26 जून 2025 से 24 जुलाई 2025 (रात्रि 11:00 बजे )तक है |
SSC MTS 2025 हवलदार के लिए 1075 पद रिक्त हैं |
SSC MTS Notification 2025 भर्ती संशोधन( त्रुटी सही करने ) की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक है |