UP Primary School News Vacancy 2025: सरकारी प्राइमरी स्कूलों में संविदा कर्मियों को रखने की प्रक्रिया शुरू

By MD Umer

Published On:

Follow Us
UP Primary School News Vacancy 2025

UP primary school News Vacancy-उत्तर प्रदेश के ऐसे प्राथमिक विद्यालय जिसमें बच्चों की संख्या कम थी ऐसे स्कूलों को किसी अन्य प्राइमरी सरकारी स्कूल में विलय कर दिया गया है तथा अध्यापकों को भी अन्य स्कूलों में नियुक्त कर दिया गया था इसके उपरांत स्कूल की बिल्डिंग खाली हो गई जिसको ध्यान में रखते हुए Uttar Pradesh की सरकार ने इन खाली पड़ी बिल्डिंगों में दोबारा से बच्चों को शिक्षित करने का निर्णय लिया है |

जिसमें कक्षा 1 से नीचे की कक्षाएं संचालित होगी जिसको प्री प्राइमरी के नाम से भी जाना जाता है इन प्री प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को पढ़ने लिखने के साथ-साथ खेलकूद तथा अन्य कार्यक्रम सिखाने का कार्य किया जाएगा | बच्चों की देख रेख तथा पढ़ाई लिखाई के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी प्री प्राइमरी स्कूलों में संविदा कर्मियों को रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है इस प्रक्रिया पर तेजी से अभियान चलाया जा रहा है और खराब बिल्डिंग को दोबारा से नया बनाया जा रहा है या उनकी मरम्मत करा कर दशा ठीक की जा रही है |

ऐसे में छोटे बच्चे जो स्कूल नहीं जा पा रहे थे वह बच्चे स्कूल जाकर अपना मनोरंजन करेंगे तथा कुछ पढ़ना लिखना भी सीखेंगे जिससे कि उनकी आने वाली कक्षाओं में उन्नति हो सके इन विद्यालयों में सुंदर पार्क और वाटिका बनाई जाएगी जिससे वातावरण स्वच्छ एवं सुंदर हो परी प्राइमरी स्कूलों में सेवा देने योग्य उम्मीदवारों को अवगत करा दें कि जिला स्तर पर इनकी तैनाती बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाएगी इस भर्ती में कुशल एवं सक्षम उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा |

शिक्षा बजट पास होने के बाद शुरू हुई, संविदा कर्मी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

शिक्षा मंत्रालय के वार्षिक बजट के बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वह 30 सितंबर 2025 से पहले पहले प्री प्राइमरी स्कूलों में संविदा कर्मियों की भारती शुरू कर दें जिससे कि शिक्षा के शिखर को और मजबूत किया जा सके यह भर्ती उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में आवश्यकता अनुसार की जाएगी |

शिक्षक संविदा कर्मियों की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है पिछले वर्ष भी 10684 ईसीसी एजुकेटर रखे गए थे जो शिक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं जबकि इस वर्ष भी 8800 ईसीसी एजुकेटर रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं प्राइमरी विद्यालयों में कंपोजिट विद्यालयों में बाल वाटिका के लिए तथा सुंदर बनाने के लिए सरकार काम कर रही है |

जैम पोर्टल के माध्यम से ईसीसी संविदा कर्मियों की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी कुछ जानकारों का मत है कि उत्तर प्रदेश का यह एक सराहनीय कदम है जो शहरी, ग्रामीण तथा कस्बा में रहने वाले लोगों को अधिक लाभ प्राप्त करा पाएगा इस प्री प्राइमरी संविदा कर्मी भर्ती के माध्यम से बच्चों की सेहत का भी खास ख्याल रखा जाएगा आवश्यकता अनुसार बच्चों का टीकाकरण भी कराया जा सकता है जिससे कोई नई बीमारी जन्म ना ले |

संविदा कर्मी शिक्षक भर्ती महत्वपूर्ण जानकारी

  • स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं |
  • 30 सितंबर 2025 से पहले पहले प्री प्राइमरी स्कूलों में संविदा कर्मियों की भारती शुरू |
  • उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में भर्ती |
  • 8800 ईसीसी एजुकेटर रखे जायेगें |
  • कक्षा 1 से नीचे की कक्षाएं संचालित होगी |

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में संविदा ईसीसी एजुकेटर भर्ती विवरण

संविदा ईसीसी एजुकेटर भर्ती में अपना भाग्य आज़माने का सुनहेरा मोका उन उम्मीदवारों को मिल रहा है जो शिक्षा के क्षेत्र में आना चाहते हैं बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 75 जिलों के प्री प्राइमरी स्कूलों में संविदा कर्मियों की भारती शुरू कर दी है किस जिलें में कितनी भर्ती होनी हैं इसका विवरण तालिका के माध्यम से जानें |

Sl.No.District nameEducator
2.Aligarh130
3.Ambedkar Nagar90
4.Amethi130
5.Amroha70
6.Auraiya80
7.Azamgarh220
8.Bagpat60
9.Bahraich140
10.Baliya180
11.Balrampur100
12.Banda90
13.Barabanki160
14.Bareilly160
15.Basti150
16.Bhadohi70
17.Bijnor120
18.Badaun160
19.Bulandshahar160
20.Chandauli90
21.Chitrkut60
22.Devriya170
23.Etaha90
24.Etawah90
25.Firozabad120
26.Fatehpur80
27.Farookhabad140
28.Firozabad100
29.Gautam Budh Nagar40
30.Ghaziabad50
31.Ghazipur170
32.Gonda170
33.Gorakhpur210
34.Hamirpur80
35.Hanpur40
36.Hardoi210
37.Hathras80
38.Jalaun90
39.Jaunpur220
40.Jhansi90
41.Kannoj90
42.Kanpur Dehat110
43.Kanpur Nagar 100
44.Kasganj70
45.Kaushambi80
46.Kushinagar150
47.Lakhimpur khiri160
48.Lalitpur70
49.Lucknow90
50.Maharajganj130
51.Mahoba50
52.Mainpuri100
53.Mathura110
54.Mau100
55.Merath140
56.Mirzapur140
57.Moradabad90
58.Muzaffarnagar100
59.Pilibhit70
60.Pratapgarh180
61.Prayagraj210
62.Rae Bareilly210
63.Rampur70
64.Saharanpur120
65.Sambhal80
66.Sant Kabir Nagar100
67. Shahjahanpur160
68. Shamli40
69. Shrivasti60
70. Siddharth Nagar140
71. Sitapur200
72. Sonbhadra80
73. Sultanpur130
74. Unnao160
75.Varanasi90

8800 ईसीसी एजुकेटर में सबसे आधिक आजमगढ़ में 220 और जौनपुर में भी 220 पदों पर संविदा कर्मी तैनात किए जायेगें तथा गाजियाबाद और गोतम वुद्ध नगर में सबसे कम 40 – 40 भर्ती की जायेगीं इस भर्ती में 11 माह का मानदेय वेतन मिलेगा जानकारों की मने तो इस भर्ती में 10313 रूपये वेतन मिलेगा |

FAQs – UP Primary School News Vacancy 2025

उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में संविदा ईसीसी एजुकेटर भर्ती की घोष

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में संविदा ईसीसी एजुकेटर भर्ती की गई है |

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में संविदा ईसीसी एजुकेटर भर्ती प्रकिर्या कब तक पूरी होनी है ?

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में संविदा ईसीसी एजुकेटर भर्ती प्रकिर्या 30 सितम्बर2025 तक पूरी होनी है

प्री प्राइमरी स्कूलों में संविदा कर्मियों को भर्ती में कितने माह का मानदेय वेतन मिलेगा ?

प्री प्राइमरी स्कूलों में संविदा कर्मियों को इस भर्ती में 11 माह का मानदेय वेतन मिलेगा |

प्री प्राइमरी स्कूलों में संविदा कर्मियों को भर्ती में वेतन मानदेय कितना मिलने की संभावना है ?

प्री प्राइमरी स्कूलों में संविदा कर्मियों कोभर्ती में 10313 रूपये वेतन मानदेय मिलेगा |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment