WBSSC SLST 2025 अधिसूचना,35726 रिक्त पद शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू

By MD Umer

Published On:

Follow Us
WBSSC SLST 2025 Notification 35726 vacancies

पश्चिम बंगाल के केंद्रीय विद्यालय में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 35726 सहायक अध्यापक ऑन की भर्ती आरंभ हो चुकी है इस भर्ती को WBSSC SLST 2025 अधिसूचना, की अधिकारिक वेवसाइट https://westbengalssc.com पर देखा जा सकता है. और आवेदन करने के लिए WBSSC SLST 2025 अधिसूचना की आधिकारिक वेबसाइट https://westbengalssc.com पर जाएं और अपना आवेदन दर्ज करें पश्चिम बंगाल केंद्रीय विद्यालय सेवा आयोग ने नई भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर केंद्रीय वित्तीय राज स्तरीय चयन परीक्षा की घोषणा की है.

जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को एक शिक्षक और देश को उन्नत दिशा में पहुचाया जा सके इस भर्ती का उद्देश्य कक्षा 9 और 10 माध्यमिक, तथा 11 और 12, उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए सहायक शिक्षकों की भर्ती करना है जिसकी अधिसूचना पश्चिम बंगाल केंद्रीय विद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 रखी है. इस भर्ती में अधिक से अधिक इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने चाहिए यह भर्ती शिक्षक बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान कर सकता है इस भर्ती के लिए जल्द से जल्द आवेदन करना शुरू कर दें |

WBSSC SLST 2025 Notification जारी

पश्चिम बंगाल चयन परीक्षा के लिए WBSSC में अपनी अधिसूचना के माध्यम से माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के लिए विशाल भर्ती की घोषणा की है इस भर्ती में 35726 रिक्त पदों को भरकर शिक्षा के पर्व में ज्योति जलाने का कार्य किया है. जो भी उम्मीदवार इस शिक्षक भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते हैं वह अपने प्रमाण पत्रों के साथ इस आवेदन को कर सकते हैं इस भर्ती में पात्रता मानदंड, रिक्ति विवरण और अन्य आवश्यक जानकारी शिक्षक भर्ती उम्मीदवारों के साथ साझा करने का प्रयत्न करेंगे |

वर्ग विवरण
कुल रिक्त पद 35726 पद
पद का प्रकारसहायक अध्यापक
शिक्षा का माध्यममाध्यमिक शिक्षा एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा
भर्ती का नामपश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग
SLST का रूपराज्य स्तरीय चयन परीक्षा
आवेदन किस प्रकार करेंऑनलाइन
भर्ती चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
भारती का स्थानपश्चिम बंगाल
आवेदन की अंतिम तिथि14 जुलाई 2025
आधिकारिक वेबसाइटhttps://westbengal

WBSSC SLST 2025 अधिसूचना शिक्षक रिक्त पद 2025

WBSSC SLST 2025 पश्चिम बंगाल सरकार ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए अलग-अलग शिक्षकों की भर्ती का आयोजन किया है जिसमें कुल रिक्त पद 35726 है जिसमें 12514 पद उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए अर्थात कक्षा 11 में 12 के लिए ,और 35726 पदों में से 23212 पद सहायक शिक्षक के लिए हैं जो की कक्षा 9 व 10 के लिए है जिसका विवरण निम्नलिखित है |

वर्ग रिक्तियां
माध्यमिक शिक्षा के लिए पद23212 पद
उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के लिए रिक्त पद12514 पद
कुल रिक्त पदों की संख्या35726 कुल पद

WBSSC SLST 2025 अधिसूचना महत्वपूर्ण तिथियां

WBSSC अध्यापक भर्ती के लिए पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग SLST ने परीक्षा 2025 को आयोजित करने का पूरा कार्यक्रम आधिकारिक पश्चिम बंगाल की अधिसूचना 2025 के साथ जारी कर दिया है आवेदक ध्यान रखें कि इस भारती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 14 जुलाई 2025 तक उपलब्ध रहेगी माना जा रहा है की WBSSC SLST 2025 परीक्षा सितंबर माह के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी जिसकी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित है |

विवरणतिथियां
अधिसूचना सूचना जारी करने की तिथि30 मई 2025
ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि16 जून 2025 तक
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि14 जुलाई 2025 तक
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि14 जुलाई 2025 तक
WBSSC SLST 2025 परीक्षा की तिथिसितंबर के पहले हफ्ते में
परिणाम घोषित होने की दिनांक अक्टूबर 2025 माह के अंतिम सप्ताह में
साक्षात्कारनवंबर 2025 के तीसरे सप्ताह में
पैनल का प्रकाशन24 नवंबर 2025 तक
विचार और सिफारिश की शुरुआत29 नवंबर 2025 तक

WBSSC SLST 2025 ऑनलाइन प्रक्रिया

पश्चिम बंगाल सेवा आयोग ने कक्षा 9 और 10 तथा कक्षा 11 और 12 में सहायक शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को WBSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://westbengal पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा ज्ञात रहे की ऑनलाइन पंजीकरण करने की तिथि 16 जून 2025 और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 तक सीमित की गई है इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन समय से कर दें जिससे कि समय के रहते त्रुटि को सही किया जा सके l

WBSSC SLST 2025 पात्रता और मानदंड

पश्चिम बंगाल शिक्षा आयोग में जो उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा 9 और 10 तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा 11 और 12 आवेदन पत्र दाखिल करना चाहते हैं ऐसे उम्मीदवारो को शैक्षिक योग्यता तथा आयु मानदंड के बारे में अवश्य पता होना चाहिए जिससे कि उनका आवेदन निरस्त न हो l

भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता

कक्षा 9 और 10 के लिए सहायक शिक्षा पद भर्ती

  • पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नात्तकोत्तर की डिग्री प्राप्त की हो |
  • स्नातक या स्नात्तकोत्तर में काम से कम 50% अंक प्राप्त किए हो और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा स्नातक B. Ed की डिग्री प्राप्त कर रखी हो l
  • अभ्यर्थी ने किसी भी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा संस्थान से (मान्यता प्राप्त संस्थान) से B.Ed या BSC. Ed की 4 वर्षीय डिग्री प्राप्त की हो l

कक्षा 11 और 12 के लिए सहायक शिक्षा पद भर्ती

  • उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नात्तकोत्तर की डिग्री प्राप्त कर रखी हो तथा किसी NCTI से मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed /BSC.Ed डिग्री प्राप्त की हो |
  • पश्चिम विहार शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नात्तकोत्तर की डिग्री प्राप्त की हो |

आयु सीमा 1 जनवरी 2025 तक

WBSSC SLST 2025 की भर्ती के चयन के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के के मध्य होनी चाहिए अभ्यर्थी की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 की आधार पर की जाएगी |

शिक्षा का स्तर आयु सीमा
माध्यमिक शिक्षा21 से 40 वर्ष के मध्य
उच्चतर माध्यमिक शिक्षा21 से 40 वर्ष की मध्य

विभिन्न वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट

  • अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम छूट 3 वर्ष |
  • शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट 8 वर्ष की गई है |
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के लिए केवल 5 वर्ष की छूट की गई है |

WBSSC SLST 2025 अधिसूचना हेतु आवेदन शुल्क

WBSSC SLST 2025 मैं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा आवेदन शुल्क भुगतान ऑनलाइन रूप से करना होगा सामान्य वर्ग और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए जमा करना होगा तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपए का शुल्क जमा करना होगा यह शुल्क क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग यूपीआई या ई-चालान के माध्यम से उम्मीदवार ऑनलाइन जमा कर सकते हैं |

वर्गभर्ती आवेदन शुल्क
SC/ST/ पीएच उम्मीदवार200 रुपए
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए500 रुपए

WBSSC SLST 2025 आवेदन के चरण

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग में उम्मीदवारों को पहले SLST परीक्षा के लिए खुद को पंजीकृत करना होगा तथा आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करके आवेदन शुल्क जमा करना होगा उसके बाद ही उम्मीदवार WBSSC SLST 2025 पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग के लिए पात्र होंगे नीचे भर्ती आवेदन करने के चरण दिए गए हैं ध्यान पूर्वक देखें |

  • पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://westbengal पर जाएं |
  • आपके computer के साथ नया पेज खुलेगा |
  • उम्मीदवार को रजिस्टर पर क्लिक करना होगा और अपना नाम, माता-पिता का नाम, ईमेल आईडी, अपना पूरा पता मोबाइल नंबर की जानकारी भरकर आईडी बनाएं अब आपको एक पासवर्ड बनाना होगा जो आपको पता होना चाहिए |
  • आवेदक कर्ता ई मेल आईडी, मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें और अपना पासवर्ड डालें |
  • एक बार अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे अपना नाम, जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता, शैक्षिक योग्यता के अंक, बोर्ड का नाम, कार्य का अनुभव तथा रिक्त पदों के माध्यम से विषय का चयन करके आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें |
  • आवेदक को अपना, नया कलर फोटो और हस्ताक्षर सहित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा |
  • आवेदक अपना आवश्यक आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें |
  • सभी दी गई जानकारी को अच्छे से जांच लें, संतुष्ट होने के बाद आवेदन प्रक्रिय को पूरा करने के लिए final submit पर क्लिक करें |
  • आवेदन का प्रिंट आउट प्राप्त कर लें |

WBSSC SLST 2025 वेतन मान

पश्चिम बंगाल सेवा आयोग (WBSSC SLST 2025) में सहायक अध्यापकों का वेतनमान शिक्षक चयन के स्तर पर किया जाएगा कक्षा 9, 10 की भर्ती प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को वेतन 33400/ रुपये और सकल वेतन 38760/ रुपये दिया जाएगा तथा कक्षा 11, 12 के लिए चयन उम्मीदवारों को 42600रुपये/ तथा सकल वेतन लगभग 50000/रुपये दिया जाएगा साथ ही साथ भत्ता इत्यादि का लाभ भी प्राप्त होगा |

ParameterClasses 9th ,10th secondary levelClasses 11th, 12th high secondary level
Basic payR.S 33400/- R.S 42600/-
Gross salaryR.S 38760/-R.S 50000/-

WBSSC SLST 2025 परीक्षा पैटर्न

पश्चिम बंगाल सेवा आयोग मे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी यदि उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर ,अच्छे अंक प्राप्त करते हैं तब उनको पश्चिम बंगाल सेवा आयोग में नौकरी करने का अवसर दिया जाएगा यह (OMR) परीक्षा 60 अंकों की होगी उसके शैक्षणिक, योग्यता, शिक्षक अनुवाद, और मौखिक साक्षात्कार और व्याख्यान प्रदर्शन के आधार पर अंक गिने जाएंगे इन सभी में पास होने पर सेवा करने का मौका मिलेगा अंकों का विवरण इस प्रकार है |

StagesMarks Allocation
Academic question10 Marks
Teaching experience10 Marks
Written examination60 Marks
Oral interview10 Marks
Lecture demonation10 Marks
Total100 Marks

FAQs

WBSSC SLST 2025 अधिसूचना में कितने पदों को रिक्त रखा गया है ?

WBSSC SLST 2025 अधिसूचना में 35726 पदों को रिक्त रखा गया है |

WBSSC SLST 2025 भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

WBSSC SLST 2025 भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 तक है |

पश्चिम बंगाल सेवा आयोग मे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करने के लिए इतने अंकों की परीक्षा देनी होगी ?

पश्चिम बंगाल सेवा आयोग मे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करने के लिए 60 अंकों की परीक्षा देनी होगी |

Leave a Comment